विदेश
वियतनाम में 5.86 लाख लोग घर छोड़ने को मजबूर, एयरपोर्ट बंद… काजीकी तूफान का अलर्ट

वियतनाम में इस साल का सबसे शक्तिशाली तूफान काजीकी आज लैंडफॉल करेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, काजीकी वियतनाम के मध्य तट की ओर बढ़ रहा है. इसकी स्पीड 175 किमी प्रति घंटा है, जो लैंडफॉल के बाद और बढ़ सकती है. इसे देखते हुए देश भर के एयरपोर्ट्स और स्कूल बंद कर दिए गए हैं. वियतनाम एयरलाइंस और वियतजेट ने 22 से ज्यादा उड़ानें रद्द की हैं.
4 प्रांतों के 5.86 लाख लोगों को घर छोड़ने को कहा गया है. थान होआ, क्वांग त्रि, ह्यू और दानंग के 1.50 लाख से ज्यादा परिवारों को सुरक्षित जगह शरण लेने का आदेश दिया गया है. काजीकी दक्षिण चीन सागर में आगे बढ़ रहा है. तूफान के लैंडफॉल से पहले तटीय शहर विन्ह में रात भर भारी बारिश हुई. 7 तटीय प्रांतों ने समुद्र में नाव चलाने पर रोक लगा दी है. रेस्क्यू के लिए 21 हजार बचावकर्मी तैनात किए गए हैं.