गुरुद्वारा साहिब के सेवादार के साथ दर्दनाक हादसा, पता नहीं था यूं खींच ले जाएगी मौ’त

तरनतारन : रविवार को गुरुद्वारा बाउली साहिब में तैनात एक सेवादार की गुरुद्वारा बाउली साहिब की इमारत की बिजली सप्लाई शुरू करते समय करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सरवन सिंह (35) पुत्र मेवा सिंह गुरुद्वारा बाउली साहिब में बतौर लाइनमैन तैनात था। बारिश के दौरान सुबह करीब 9 बजे गुरुद्वारा बाउली साहिब की इमारत की बिजली सप्लाई बंद हो गई थी। इसकी मुरम्मत का काम लाइनमैन सरवन सिंह कर रहा था। बिजली सप्लाई शुरू करते समय अचानक करंट लगने से सरवन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
गुरुद्वारा बाउली साहिब के मैनेजर गुरा सिंह मान ने बताया कि सेवादार सरवन सिंह बहुत मेहनती और अपने काम के प्रति पूरी तरह ईमानदार था। एस.जी.पी.सी. मृतक के परिवार को हर तरह की मदद करेगी। मौके पर पहुंचे श्री गोइंदवाल साहिब थाना के इंचार्ज बलराज सिंह ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव वारिसों को सौंप दिया जाएगा।