Whऐप में जुड़े ये नए टूल्स, अनजान ग्रुप से करेंगे आपकी ‘रक्षा’

यूं ही WhatsApp इतना ज्यादा पॉपुलर नहीं है, यूजर्स के बेहतर एक्सीपरियंस के लिए एप में नए-नए फीचर्स जुड़ते रहते हैं और कंपनी यूजर्स की प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान रखती है. अब कंपनी ने आप लोगों की सेफ्टी के लिए ऐप में कुछ नए टूल्स को शामिल किया है. इस नए टूल के ऐप में जुड़ने के बाद अब आप उन ग्रुप्स में भी सुरक्षित रहेंगे जिन्हें आप नहीं जानते हैं.
WhatsApp पर अब अगर आपको कोई भी किसी अनजान ग्रुप में जोड़ता है तो अब आपको पहले से ज्यादा कंट्रोल्स दिखाई देंगे, जैसे कि अब आपको बिना चैट देखे ऑटोमैटिकली म्यूट नोटिफिकेशन, ज्यादा ग्रुप डिटेल्स और आसानी से ग्रुप छोड़ने और रिपोर्ट करने की सुविधा मिलेगी. इस नए फीचर के ऐप में जुड़ने के बाद यूजर्स की प्राइवेसी और भी ज्यादा मजबूती हो गई है, अगर कोई व्यक्ति आपको अनजान ग्रुप में जोड़ता है तो आप इन नए टूल्स की मदद ले सकते हैं. अगर आपको ये नए टूल्स नहीं दिख रहे हैं तो ऐप को अपडेट करें.