ब्रेकिंग
*मुख्यमंत्री की ओर से गुरदासपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का तूफानी दौरा* ऑपरेशन महादेव ने संतुष्टि को आत्मविश्वास में बदला… जवानों को सम्मानित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने... दिल्ली से लेकर केरल तक बरसेंगे मेघ, पहाड़ों पर बारिश से तबाही… जानें UP-बिहार का हाल महाराष्ट्र: विरार में बड़ा हादसा, चार मंजिला रिहायशी इमारत का एक हिस्सा ढहा, 2 की मौत, कई घायल गाजियाबाद: GDA फ्लैट की छत गिरी, सो रहा परिवार मलबे में दबा, 5 जख्मी ‘बॉयफ्रेंड नहीं आया तो कूद जाऊंगी…’, बिजली के टॉवर पर 100 फीट ऊपर तक जा चढ़ी लड़की, फिर देने लगी धमक... No Helmet No Fuel! UP में अब सिर्फ हेलमेट लगाने वालों को ही मिलेगा पेट्रोल 5वीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल में की आत्मदाह की कोशिश, बाथरूम में गई और खुद पर छिड़का कैरोसिन, फिर ल... दीवाली-छठ के मौके पर टिकट की टेंशन नहीं, बिहार सरकार चलाएगी बसें… दिल्ली-हरियाणा और UP से यात्रा होग... 55 साल की महिला ने 17वीं संतान को दिया जन्म, 5 बच्चों की हो चुकी हैं शादियां, डॉक्टर बोले- नसबंदी के...
मध्यप्रदेश

‘ट्रक के कागजात पूरे, फिर भी काट दिया चालान…’ गुस्से में ड्राइवर पेड़ पर लगाने लगा फांसी, मिन्नतें करते दिखे अफसर

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में आरटीओ पुलिस की मनमानी और अवैध वसूली का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला दिनारा इलाके में यूपी बॉर्डर से सटे सिकंदरा आरटीओ बैरियर पर सामने आया, जहां एक ट्रक का चालान काट दिया गया, जबकि ड्राइवर का दावा है कि उसने वहां मौजूद कर्मियों को गाड़ी के सारे कागजात दिखाए थे. इसके बाद नाराज ड्राइवर वहीं सड़क किनारे एक पेड़ पर फांसी लगाने लगा. इस घटना से हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस पहुंची और ड्राइवर को समझाकर अपने साथ ले गई.

राजस्थान के जोधपुर जिले के जांगुवास निवासी 33 वर्षीय श्रवण राम विश्नोई एक ट्रक ड्राइवर हैं. 23 अगस्त 2025 को झारखंड के रांची से उदयपुर (राजस्थान) के लिए गाड़ी लेकर निकले थे. 25 अगस्त की शाम करीब 4 बजे वे सिकंदरा आरटीओ बैरियर पहुंचे. चालक के अनुसार उनके ट्रक के सभी कागज पूरे थे, इसके बावजूद आरटीओ कर्मचारियों ने उन्हें रोक लिया और धमकाकर 500 रुपये की अवैध वसूली करने लगे.

ट्रक ड्राइवर ने क्या लगाए आरोप?

श्रवण राम का आरोप है कि कागज पूरे होने की बात कहने पर एक व्यक्ति उन्हें पास खड़ी बोलेरो गाड़ी में ले गया, जहां बैठा व्यक्ति उनसे पैसे मांगने लगा. पैसे देने से इंकार करने पर ऑनलाइन चालान काटने की धमकी दी गई. कुछ देर बाद वाकई उनके मोबाइल पर चालान कटने का संदेश आ गया. जब उन्होंने बैरियर पर वापस जाकर इस पर सवाल किया, तो कर्मचारियों ने बदसलूकी करते हुए कहा कि यहां से निकल जाओ, नहीं तो एक और चालान काट देंगे. स्थिति बिगड़ने पर 2-3 लोग और आ गए और गाली-गलौज करने लगे.

इससे परेशान होकर चालक ने ट्रक पर चढ़कर फांसी लगाने की कोशिश की. उसने पहले पेड़ से रस्सी बांधी, फिर गले में फंदा डालकर लाइव वीडियो बनाना शुरू कर दिया. यह नजारा देखकर लोग दंग रह गए. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और काफी समझाइश के बाद चालक को नीचे उतारकर थाने ले जाया गया. इसका एक वीडिय़ो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ पुलिसकर्मी युवक को समझाते दिख रहे हैं. थाने के अधिकारी युवक से कहते हैं कि नीचे उतर जाओ, हम थाने में चलकर पूरी समस्या का समाधान करेंगे.

क्या बोले अफसर?

दिनारा थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने बताया कि शिकायत मिलने पर पीड़ित चालक से आवेदन लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच पूरी होने तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता.स्थानीय लोगों ने कहा कि यह घटना फिर से इस सवाल को खड़ा करती है कि जब सरकार ने आरटीओ चेक पोस्ट खत्म कर दिए हैं, तो फिर सड़क पर चल रहे ट्रक चालकों से अब भी अवैध वसूली क्यों की जा रही है? चालक का दर्द और उसका फांसी लगाने का प्रयास इस बात की गवाही है कि सिस्टम में सुधार की अभी भी सख्त जरूरत है.

Related Articles

Back to top button