‘ट्रक के कागजात पूरे, फिर भी काट दिया चालान…’ गुस्से में ड्राइवर पेड़ पर लगाने लगा फांसी, मिन्नतें करते दिखे अफसर

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में आरटीओ पुलिस की मनमानी और अवैध वसूली का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला दिनारा इलाके में यूपी बॉर्डर से सटे सिकंदरा आरटीओ बैरियर पर सामने आया, जहां एक ट्रक का चालान काट दिया गया, जबकि ड्राइवर का दावा है कि उसने वहां मौजूद कर्मियों को गाड़ी के सारे कागजात दिखाए थे. इसके बाद नाराज ड्राइवर वहीं सड़क किनारे एक पेड़ पर फांसी लगाने लगा. इस घटना से हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस पहुंची और ड्राइवर को समझाकर अपने साथ ले गई.
राजस्थान के जोधपुर जिले के जांगुवास निवासी 33 वर्षीय श्रवण राम विश्नोई एक ट्रक ड्राइवर हैं. 23 अगस्त 2025 को झारखंड के रांची से उदयपुर (राजस्थान) के लिए गाड़ी लेकर निकले थे. 25 अगस्त की शाम करीब 4 बजे वे सिकंदरा आरटीओ बैरियर पहुंचे. चालक के अनुसार उनके ट्रक के सभी कागज पूरे थे, इसके बावजूद आरटीओ कर्मचारियों ने उन्हें रोक लिया और धमकाकर 500 रुपये की अवैध वसूली करने लगे.