ब्रेकिंग
*मुख्यमंत्री की ओर से गुरदासपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का तूफानी दौरा* ऑपरेशन महादेव ने संतुष्टि को आत्मविश्वास में बदला… जवानों को सम्मानित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने... दिल्ली से लेकर केरल तक बरसेंगे मेघ, पहाड़ों पर बारिश से तबाही… जानें UP-बिहार का हाल महाराष्ट्र: विरार में बड़ा हादसा, चार मंजिला रिहायशी इमारत का एक हिस्सा ढहा, 2 की मौत, कई घायल गाजियाबाद: GDA फ्लैट की छत गिरी, सो रहा परिवार मलबे में दबा, 5 जख्मी ‘बॉयफ्रेंड नहीं आया तो कूद जाऊंगी…’, बिजली के टॉवर पर 100 फीट ऊपर तक जा चढ़ी लड़की, फिर देने लगी धमक... No Helmet No Fuel! UP में अब सिर्फ हेलमेट लगाने वालों को ही मिलेगा पेट्रोल 5वीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल में की आत्मदाह की कोशिश, बाथरूम में गई और खुद पर छिड़का कैरोसिन, फिर ल... दीवाली-छठ के मौके पर टिकट की टेंशन नहीं, बिहार सरकार चलाएगी बसें… दिल्ली-हरियाणा और UP से यात्रा होग... 55 साल की महिला ने 17वीं संतान को दिया जन्म, 5 बच्चों की हो चुकी हैं शादियां, डॉक्टर बोले- नसबंदी के...
उत्तरप्रदेश

BJP को चेताया-नाराजगी भी जताई… संजय निषाद के मन में क्या चल रहा?

उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद ने मंगलवार को बाहरी नेताओं (imported leaders) को लेकर चेतावनी दी. NDA को आगाह करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी को समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) से आए बाहरी नेताओं को लेकर सावधान होना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि वे NDA में शामिल होकर नुकसान पहुंचा सकते हैं. साथ ही उन्होंने NDA के प्रति अपनी नाराजगी भी जाहिए की. निषाद ने कहा कि अगर एनडीए को लगता है कि निषाद पार्टी से उन्हें कोई फायदा नहीं, तो वह गठबंधन तोड़ सकती है.

संजय निषाद ने यह बयान गोरखपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए दिया. निषाद ने बीजेपी से अपने सहयोगी पार्टियों के प्रति विश्वास और सम्मान बनाए रखने को कहा, जिसमें निषाद पार्टी, रालोद और एसबीएसपी शामिल हैं.

बीजेपी गठबंधन तोड़ दे

पार्टी प्रमुख ने प्रेस कांफ्रेंस में गठबंधन को लेकर कहा कि अगर एनडीए गठबंधन को लगता है कि निषाद पार्टी से उन्हें कुछ फायदा नहीं मिलता, तो वह गठबंधन तोड़ दे. उन्होंने कहा कि क्यों बाहरी नेताओं से हम लोगों को उल्टा सीधा बुलवाते हैं. निषाद ने कहा कि बीजेपी को अपनी सहयोगी पार्टियों के ऊपर भरोसा होना चाहिए. अगर भरोसा नहीं कर सकते, तो उनके खिलाफ कोई एक्शन ले लें.

निषाद ने कहा कि हमें 2024 के चुनाव में कुछ नहीं मिला, लेकिन अब देखते हैं कि 2027 में क्या होता है. उन्होंने कहा कि भीख मांगने की कोई जरूरत नहीं है.

निषाद पार्टी वंशवाद के खिलाफ

निषाद के बेटे सरवन निषाद चौरी चौरा से विधायक हैं. उन्हें पार्टी के प्रदेश प्रभारी के पद से हटा दिया जाने पर बोलते हुए संजय निषाद कहते हैं उनकी पार्टी वंशवाद की राजनीति के खिलाफ है. पार्टी प्रमुख ने कहा कि यह बदलाव है, जो भी ईमानदारी से काम करेगा, उसे पार्टी की तरफ से अवसर मिलेगा.

नहीं मिल रहा निषाद समुदाय को आरक्षण और सामाजिक न्याय

संजय निषाद ने कहा कि उनकी पार्टी 2013 से निषाद समुदाय के लिए आरक्षण और सामाजिक न्याय के लिए लड़ रही है. उन्होंने कहा, “लेकिन हमें अभी तक अनुसूचित जाति की सूची में शामिल नहीं किया गया है.” निषाद पार्टी प्रमुख ने कहा कि निषाद समुदाय को उनका हक दिलाने के लिए लड़ाई जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए जनजाति दिवस मनाएंगे और बिहार के साथ-साथ कई राज्यों में अपना जनआंदोलन तेज करेंगे.

Related Articles

Back to top button