ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
पंजाब

डी.सी. ने देर रात लिया रावी दरिया का जायजा, कहा…

लुधियाना : पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण ब्यास और रावी दरिया में पानी का स्तर तेज़ी से बढ़ रहा है। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार नज़र बनाए हुए है। इसी क्रम में डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने देर रात करीब 11:15 बजे रावी दरिया का दौरा किया। डीसी ने मौके पर जाकर स्थिति का जायज़ा लिया और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आपात बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरे के दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल भी मौजूद रहे। अधिकारियों को हालात पर कड़ी नज़र रखने और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की पुख्ता तैयारी करने के निर्देश दिए गए। डीसी ने कहा कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और प्रशासन हर पल हालात पर पैनी निगरानी रख रहा है।

डीसी साक्षी साहनी ने लोगों को आश्वस्त किया कि घबराने की आवश्यकता नहीं है। “अभी किसी प्रकार का खतरा नहीं है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। यदि पानी का स्तर और बढ़ता है तो तुरंत राहत व बचाव दल तैनात किए जाएंगे।”

Related Articles

Back to top button