ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
पंजाब

जालंधर में भी बारिश का कहर, इस इलाके के लोगों में डर का माहौल

जालंधर : बारिश के चलते जर्जर इमारतों के गिरने का सिलसिला शुरू हो चुका है जोकि लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। वहीं जिन लोगों के घरों के पास जर्जर इमारतें हैं उन्हें बारिश के कारण चिंतित होते देखा जा सकता है। गत रोज मलका चौक के पास पुराना मकान गिरा था और मोदियां मोहल्ला (माई हीरा गेट) में जर्जर मकान गिर गया जिससे वहां बाहर खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और मलबे के नीचे आने से एक कुत्ता मर गया। इलाका निवासियों ने मलबा हटाने की मांग रखी है।
मोदिया मोहल्ला तोड़ में यह घटना सुबह साढ़े 8 बजे के करीब घटित हुई। इलाका निवासियों ने बताया कि जोरदार आवाज के बाद बाहर जाकर देखा तो पता चला कि पुराना जर्जर मकान गिर गया है। इस बात की गनीमत रही कि कोई वहां पर मौजूद नहीं था। उक्त मकान पिछले कई सालों से बंद पड़ा है। घटना के चलते वहां खड़े 2 मोटरसाइकिल, 1 स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

मकान के बाहर खाली स्थान होने के कारण लोग अपने वाहन खड़े कर देते हैं। लोगों ने बताया कि यदि कोई अपना वाहन खड़ा कर रहा होता या लेकर जाने लगा होता तो अप्रिय घटना घटित हो सकती थी। सुबह साढ़े 8 बजे मकान गिरने के बाद से लेकर देर रात तक निगम का कोई अधिकारी मौके पर नहीं गया। इलाका निवासी दीपक मोदी ने बताया कि मकान पिछले लंबे अर्से से खाली पड़ा था और जर्जर हालात में था। मकान की हालात खराब होने संबंधी प्रशासन को 12 जुलाई को शिकायत डाली गई थी। उन्होंने कहा कि जब भी फोन करते हैं तो नोडल अधिकारी के आने की संबंधी बताया जाता है, लेकिन कोई मौके पर नहीं आता। उन्होंने मांग रखते हुए कहा कि मलबा हटवाया जाए और दूसरी जर्जर इमारतों को हटाने संबंधी प्रशासन को उचित कदम उठाने चाहिए।

Related Articles

Back to top button