महाराष्ट्र
महाराष्ट्र: विरार में बड़ा हादसा, चार मंजिला रिहायशी इमारत का एक हिस्सा ढहा, 2 की मौत, कई घायल

महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार के नारंगी इलाके में मंगलवार देर रात एक चार मंजिला रिहायशी इमारत का हिस्सा ढह गया. जिसके बाद मौके पर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. बताया जा रहा है कि यह इमारत जर्जर थी, इसलिए पहले से कुछ लोग इसको खाली कर दिए थे. लेकिन कई परिवार अभी भी यहां रह रहे थे.जानकारी के मुताबिक इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. अब तक 11 लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू कर चुके हैं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया है.