ब्रेकिंग
*मुख्यमंत्री की ओर से गुरदासपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का तूफानी दौरा* ऑपरेशन महादेव ने संतुष्टि को आत्मविश्वास में बदला… जवानों को सम्मानित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने... दिल्ली से लेकर केरल तक बरसेंगे मेघ, पहाड़ों पर बारिश से तबाही… जानें UP-बिहार का हाल महाराष्ट्र: विरार में बड़ा हादसा, चार मंजिला रिहायशी इमारत का एक हिस्सा ढहा, 2 की मौत, कई घायल गाजियाबाद: GDA फ्लैट की छत गिरी, सो रहा परिवार मलबे में दबा, 5 जख्मी ‘बॉयफ्रेंड नहीं आया तो कूद जाऊंगी…’, बिजली के टॉवर पर 100 फीट ऊपर तक जा चढ़ी लड़की, फिर देने लगी धमक... No Helmet No Fuel! UP में अब सिर्फ हेलमेट लगाने वालों को ही मिलेगा पेट्रोल 5वीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल में की आत्मदाह की कोशिश, बाथरूम में गई और खुद पर छिड़का कैरोसिन, फिर ल... दीवाली-छठ के मौके पर टिकट की टेंशन नहीं, बिहार सरकार चलाएगी बसें… दिल्ली-हरियाणा और UP से यात्रा होग... 55 साल की महिला ने 17वीं संतान को दिया जन्म, 5 बच्चों की हो चुकी हैं शादियां, डॉक्टर बोले- नसबंदी के...
महाराष्ट्र

महाराष्ट्र: विरार में बड़ा हादसा, चार मंजिला रिहायशी इमारत का एक हिस्सा ढहा, 2 की मौत, कई घायल

महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार के नारंगी इलाके में मंगलवार देर रात एक चार मंजिला रिहायशी इमारत का हिस्सा ढह गया. जिसके बाद मौके पर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. बताया जा रहा है कि यह इमारत जर्जर थी, इसलिए पहले से कुछ लोग इसको खाली कर दिए थे. लेकिन कई परिवार अभी भी यहां रह रहे थे.जानकारी के मुताबिक इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. अब तक 11 लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू कर चुके हैं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया है.

घायलों और मृतकों की हुई पहचान

इस हादसे में मृत लोगों की पहचान आरोही ओंकार जोविल (24) और उत्कर्षा जोविल (1) के रूप में हुई है. वहीं मलबे से निकले गए लोगों में प्रभाकर शिंदे (57), प्रमिला प्रभाकर शिंदे (50), प्रेरणा शिंदे (20), विशाखा जोविल (24), मंथन शिंदे (19), प्रदीप कदम (40), जयश्री कदम (33), संजॉय सिंह (24), मिताली परमार (28) शामिल हैं.

मुंबई के भायखला में 4 मंजिला इमारत ढही

इससे पहले मुंबई के भायखला पश्चिम के मदनपुरा इलाके में एक चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई थी. घटना के समय इमारत में कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकल आए. हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली.

इमारत को असुरक्षित घोषित कर कराया खाली

यह इमारत मदनपुरा पोस्ट ऑफिस के पास स्थित थी और महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) के अधीन थी. अधिकारियों ने बताया कि 2 अगस्त को ही इमारत को असुरक्षित घोषित कर उसे खाली करवा लिया था, जिसके कारण हादसे में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई. बीएमसी अधिकारियों के मुताबिक, पहली और तीसरी मंजिल का कुछ हिस्सा गिरा और कुछ ही देर में पूरी इमारत जमींदोज हो गई.

Related Articles

Back to top button