उत्तरप्रदेश
16 साल की लड़की बेडरूम में प्रेमी संग थी अकेली, तभी आ गया छोटा भाई… देखते ही बौखलाई, कर डाला ये कांड

उत्तर प्रदेश के एटा से दिल को झकझोर कर रखे देने वाली एक खबर सामने आई है. यहां मम्मी-पापा के घर से कहीं बाहर जाने पर 16 साल की लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को बुला लिया. दोनों बंद कमरे में रंगरेलियां मना रहे थे. तभी लड़की का छोटा भाई वहां आ गया. उसने बहन को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. बस इसी बात से लड़की इतना बौखलाई कि उसने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर भाई को मार डाला.
लड़की तब तक भाई का गला घोंटती रही, जब तक कि उसकी जान नहीं निकल गई. घटना रविवार देर रात जलेसर थाना इलाके के नगला मितान गांव की है. मम्मी पापा जब अगले दिन घर लौटे तो लड़के का शव देख उनकी चीख निकल गई. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.