उत्तरप्रदेश
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस

उत्तर प्रदेश के हरदोई में बुधवार की देर रात गुटखा थूकने को लेकर में विवाद हो गया. मामला शहर के बड़े चौराहे से सिनेमा चौराहे के बीच का है. यहां गुटखा थूकने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. बताया जा रहा कि लखनऊ चुंगी के रहने वाला राजन कुमार गुप्ता अपने दोस्तों को साथ बाइक पर जा रहा था. इस दौरान उसने सड़क पर गुटखा थूका, जिससे पीछे से बाइक पर आ रहे नुमाइश चौराहा के रहने वाले मयंक शर्मा और उनके साथियों ने इस पर आपत्ति जताई.
इससे दोनों पक्षों में विवाद हो गया. आरोप है कि इस दौरान पहले पक्ष ने गुटखा थूक कर सीधे दूसरे पक्ष की शर्ट पर गिरा दिया, जिसके बाद मामला तूल पकड़ लिया. कुछ ही देर में दोनों ओर से भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि रायफल तक निकाल ली गई.