ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
पंजाब

पंजाब में आज खुले रहेंगे दफ्तर, जल्द करवा लें काम

अमृतसर: आम आदमी पार्टी से नगर निगम की सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा आमजन को हर सुविधा देने के लिए लगातार प्रयास में रहती हैं। 31 अगस्त को प्रॉपर्टी टैक्स भरने की अंतिम तिथि है, जिसके चलते प्रियंका शर्मा द्वारा मजीठा रोड स्थित अपने कैंप ऑफिस में एक बार फिर से प्रॉपर्टी टैक्स कैंप का आयोजन करवाया गया, जिसका लाभ प्राप्त करते हुए लोगों ने प्रॉपर्टी टैक्स अदा करने के साथ-साथ कई उपभोक्ताओं ने नई सीवरेज कनैक्शन का आवेदन किया और कई लोगों ने अपने कनैक्शन को रैगुलर करवाने के लिए अपना आवेदन दिया।

इस दौरान सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा ने कहा कि कई लोग दफ्तरों के चक्कर काटने से कतराते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे अधिक समय लगेगा, जिसको देखते हुए उन्होंने अपने कैंप ऑफिस में प्रॉपर्टी टैक्स भरने के लिए चौथा कैंप लगवाया है। सरकार आपके द्वारा तहत दी गई इस सुविधा का लाभ प्राप्त करते हुए 331 लोगों ने प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाया है। इसके साथ ही दो दर्जन से अधिक लोगों ने सीवरेज कनेक्शन के लिए आवेदन किया है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा निर्देशों तहत लोगों को सुविधा देने के लिए वचनबद्ध है, जिसके लिए कैंपों का आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गुरु नगरी के विकास के लिए हर व्यक्ति अपना बनता प्रॉपर्टी टैक्स जरूर अदा करें। अभी भी दो दिन का समय बचा हुआ है, जिसमें बिना किसी जुर्माने और ब्याज के टैक्स भरा जाएगा। सरकार के द्वारा दी गई इस राहत का फायदा उठाते हुए सभी लोगों को 31 अगस्त से पहले पहले अपना प्रॉपर्टी टैक्स जरूर भरना चाहिए।

Related Articles

Back to top button