लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा गांव में पसरा मातम

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में बेहटा गांव है. यह गांव शहर से लगभग 20 किमी की दूरी पर है. रविवार को यह गांव धमाकों की गूंज से थर्रा गया. दोपहर लगभग 12 बजे गांव में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई अब भी मलबे में दबे हैं. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची है. राहत और बचाव कार्य जारी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार की सुबह सब कुछ सामान्य था, तभी लगभग दोपहर 12 बजे अचानक जोर-जोर से धमाकों की आवाज आने लगी. गांव वाले घबराकर घरों से बाहर निकल आए. पटाखा फैक्ट्री में आग लगी हुई थी और लगातार विस्फोट हो रहे थे. धमाकों की तीव्रता इतनी थी कि आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनी गई. फैक्ट्री का आधा हिस्सा पूरी तरह ढह गया और आसपास का इलाका धुएं से भर गया. अब भी फैक्ट्री से आग की लपटें उठ रही हैं.