पंजाब
बाढ़ पीड़ितों की मदद करते AAP नेता की मौत
मानसा: आम आदमी पार्टी के नेता नवनीत सिंह नीतू की सड़क हादसे में मौत हो गई है। वह बाढ़ पीड़ितों के लिए पशुओं का चारा लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में हुए हादसे में उनकी मौत हो गई।
नवनीत सिंह नीतू गांव ढैपई के रहने वाले थे और हल्का मानसा से आम आदमी पार्टी यूथ क्लब के कोऑर्डिनेटर थे तथा लगातार बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटे हुए थे। बाढ़ पीड़ितों के पशुओं के लिए चारा ले जा रहे थे, तभी मूसा कैंचियां के पास उनका ट्रैक्टर बैल से टकरा गया और नेता के गिरने से मौके पर ही मौत हो गई।






