उत्तरप्रदेश
कौन है भूषण वर्मा? सेवादार बनकर दो करोड़ का कलश चुराए… अगले महीने होनी है बेटी की शादी
देश की राजधानी दिल्ली से तीन कलश चोरी हो गए थे. ये तीनों कलश लाल किला के सामने पार्क से चोरी हुए थे. दो करोड़ की कीमत वाले ये कलश जैन समाज के धार्मिक अनुष्ठान से चुरा लिए गए थे. अब उत्तर प्रदेश की हापुड़ पुलिस ने कलश चोरी के इस मामले में मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है. साथ ही चोरी का समान भी बरामद कर लिया है.
कलश चोरी के मामले में तीनों गिरफ्तारियां रविवार रात को की गईं. चोरी के इस मामले में मास्टरमांइड का नाम भूषण वर्मा है. पुलिस ने उसको उसके गांव असौड़ा से गिरफ्तार किया. भूषण के परिवार में उसकी पत्नी, दों बेटियां और एक बेटा है. वो परिवार के साथ पिछले एक साल से शहर की वैशाली कॉलोनी में रह रहा था. इससे पहले वह श्रीनगर मोहल्ले का निवासी था.






