पंजाब
Amritsar Airport पर यात्रियों के छूटे पसीने, झेलनी पड़ी परेशानी, जानें क्यों…

अमृतसरः अमृतसर अंतर्राष्ट्रीय श्री गुरु रामदास हवाई अड्डे से मलेशिया के कुआलालम्पुर जाने वाले यात्रियों को उस समय भारी परेशानी का सामना करना पड़ा जब भारी गर्मी और उमस के बीच उन्हें हवाई अड्डे के अंदर वेटिंग ह़ाल में एयर कंडीशनर बंद मिले।
जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ निवासी कोहली परिवार के सदस्य और अमृतसर से सोढी परिवार की एक महिला यात्री एयरपोर्ट से मलेशिया एयरलाइंस पर पहले पड़ाव में कुआलालाम्पुर जा रहे थे।वहां से दूसरी उड़ान में उन्हें आस्ट्रेलिया पहुंचना था। अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जब उड़ान की प्रतीक्षा में वह वेटिंग हाल में बैठे तो ए.सी. बंद होने के कारण सभी गर्मी और उमस से परेशान हुए।






