देश
यह पश्चिमी यूपी का अपमान… रामभद्राचार्य के मिनी पाकिस्तान वाले बयान पर भड़के सपा नेता एसटी हसन

आध्यात्मिक गुरु रामभद्राचार्य द्वारा मेरठ में एक कथा के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश को मिनी पाकिस्तान कहने पर विवाद गहरा गया है. समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने इस बयान की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने इसे न सिर्फ मुसलमानों बल्कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश का अपमान बताया. हसन ने कहा कि यहां हिंदू और मुसलमान भाईचारे के साथ रहते हैं, ऐसे बयान सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले हैं.
डॉ. एसटी हसन ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हिंदू और मुसलमान एक-दूसरे के सुख-दुख में शामिल होते हैं. यहां सभी धर्मों के लोग मिलकर रहते हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर किसी क्षेत्र में मुसलमान रहते हैं तो क्या वह मिनी पाकिस्तान हो जाता है? उन्होंने कहा कि यह सोचना बेहद गलत और अपमानजनक है.






