ब्रेकिंग
दिल्ली vs गुरुग्राम vs नोएडा: किसके बैंक खाते हैं ज्यादा भारी? RBI की रिपोर्ट ने साफ की तस्वीर खगड़िया में खूनी इश्क: साढू के साथ मिलकर पत्नी ने रची साजिश, ससुराल आए पति की गोली मारकर हत्या दिल्ली ऑटो फेस्टिवल को राहत: हाईकोर्ट ने प्रदूषण की दलील नकारी, सुनवाई से इनकार की जानें बड़ी वजह वीजा स्कैम केस: दिल्ली HC में आज क्यों नहीं हो सकी सुनवाई? कार्ति चिदंबरम की याचिका पर अब सबकी नजर सावधान! गुजरात में मौत का जाल बुन रहा मांझा: 48 घंटे में 6 ने गंवाई जान, 800 से ज्यादा पहुंचे इमरजें... "महाराष्ट्र का 'महाराज' कौन? एग्जिट पोल के नतीजों ने चौंकाया, बहुमत के करीब पहुंची BJP श्री अकाल तख्त साहिब में पेशी के बाद सामने आई CM भगवंत मान की पहली तस्वीर अमृतसर में ठंड का कहर, रेल गाड़ियों की रफ्तार पर लगी ब्रेक, विजिबिलिटी जीरो GNDU के 50वें कन्वोकेशन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने Students को दी डिग्रियां हौजरी फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 मंजिला इमारत बनी आग का गोला, लाखों का माल जलकर राख
खेल

स्मृति मंधाना को किसने दिलाया गुस्सा? अगले ही मैच में रचा इतिहास, अब खुला ये राज

भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना का बल्ला जमकर चल रहा है. महिला वर्ल्ड कप 2025 से पहले वह काफी अच्छी फॉर्म में नजर आ रही हैं. उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक दमदार शतक जड़ा. बता दें, स्मृति मंधाना तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली भारत की इकलौती महिला खिलाड़ी हैं. उन्होंने ये कारनामा इसी साल जून में किया था. लेकिन इस रिकॉर्ड के पीछे एक मजेदार कहानी छिपी हुई है, जिसका खुलासा हाल ही में उनकी साथी खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ने किया.

स्मृति मंधाना को किसने दिलाया था गुस्सा?

स्मृति मंधाना ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 106 रन की पारी खेलकर पहला वनडे शतक जड़ा था. टेस्ट में उन्होंने पहला शतक 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था. वहीं, जून के महीने में इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ 62 गेंदों पर 15 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 112 रन बनाए थे. ये उनका पहला टी20I शतक था. इसी के साथ वह तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई थीं. इस ऐतिहासिक कारनामे के बारे में बात करते हुए हाल ही में जेमिमाह रॉड्रिग्स ने एक बड़ा खुलासा किया. जेमिमा रोड्रिग्स ने बताया कि इसके पीछे की वजह राधा यादव थीं.

दरअसल, राधा यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज से पहले स्मृति मंधाना से कहा था कि तुम अपना टैलेंट खराब कर रही हो. क्योंकि तुम्हारा तीनों फॉर्मेट में शतक नहीं है. स्मृति मंधाना को ये बात इतनी चुभी कि उन्होंने अगले ही मैच में ये कारनामा कर दिखाया. स्टार स्पोर्ट्स की ओर से हाल ही में शेयर किए गए एक वीडियो में जेमिमा रोड्रिग्स ने इस रिकॉर्ड पर बात करते हुए कहा, ‘हम लोग एक दिन कॉफी पी रहे थे और राधा यादव ने स्मृति मंधाना से कहा कि तुम अपना टैलेंट खराब कर रही हो. तुम्हारा तीनों फॉर्मेट में शतक होना चाहिए. वहीं, अपना मुकाबला टी20 मैच था और मंधाना ने शतक जड़कर राधा को थम्स अप किया था.’

भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक

स्मृति मंधाना भारत की सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं. वह अभी तक टेस्ट में 2, वनडे में 12 और टी20I में एक शतक लगा चुकी हैं. यानी इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 15 शतक दर्ज हैं. वह भारत के सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाली खिलाड़ी भी हैं.

Related Articles

Back to top button