विदेश
कोविड-19: इटली में 19 हजार से अधिक लोगों की मौत

मिलानः इटली में कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा शनिवार को 19 हजार के पार हो गया। देश में अबतक डेढ़ लाख से अधिक लोग इस घातक विषाणु से संक्रमित हुए हैं। हालांकि देश में अस्पताल और आईसीयू में भर्ती मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है।
इटली में कुल 1,52,271 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 19,468 लोग दम तोड़ चुके हैं। अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि भले ही नए मामलों और मृतकों की संख्या में कमी आ रही हो, फिर भी वे एहतियात बरतना न जारी रखें।