जेल में अचानक गर्माया माहौल, आपस में भिड़े कैदी और…

जेल में कैदियों के आपस में भिड़ने की खबर सामने आई है, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। मामला चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल से सामने आया है। जहां 2 कैदी आपस में भिड़ गए, जिनमें से एक के सिर पर गंभीर चोट लगी है। घायल कैदी की पहचान शुभम के रूप में हुई है, जिसका इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
हमला करने वाले आरोपी कैदी की पहचान रजत तिवारी के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ पुलिस थाना 49 में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि जेल में जब भी कोई नया कैदी आता है तो उसका मेडिकल करवाया जाता है। इसी के चलते आज शुभम का मेडिकल करवाने के लिए उसे जेल के अंदर डिस्पेंसरी में लाया गया। इस दौरान कैदी रजत तिवारी पहले से ही वहां पर दवाई लेने के लिए आया हुआ था। इस दौरान उसने किसी नुकीली चीज से शुभम के सिर पर हमला कर दिया।
इस दौरान शुभम जमीन पर गिर गया। फिर दोनों में झड़प शुरू हो गई जिसे मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने दोनों अलगा करवाया और घायल शुभम को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। गौरतलब है कि, कैदी रजत तिवारी पहले से ही किडनैपिंग और हत्या मामले की सजा काट रहा है। अब उस पर एक और मामला दर्ज हो गया है।