बिहार विधानसभा चुनाव: SIR से संतुष्ट मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, वोटर्स को बताया लोकतंत्र का मुख्य आधार

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने चुनाव आयोग ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों की चुनावी तैयारियों की समीक्षा की. मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने चुनाव आयुक्तों डॉ सुखबीर सिंह संधू और डॉ विवेक जोशी के साथ शनिवार को पटना में बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों की चुनावी तैयारियों की विस्तृत और व्यापक समीक्षा की. उन्होंने प्रजातंत्र को लोकतंत्र का मुख्य आधार करार दिया और एसआईआर पर संतोष जताया.
दो दिवसीय समीक्षा यात्रा के पहले दिन, आयोग ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों, जैसे आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, नेशनल पीपुल्स पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (लिबरेशन), जनता दल (यूनाइटेड), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), राष्ट्रीय जनता दल और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की और उनके सुझाव मांगे.