देश
झारखंड: कोरोना को लेकर हुए सिसई दंगे की गिरी गाज, गुमला SP को हटाया, 5 IPS के तबादले; LIST

रांची। गुमला के सिसई में कोरोना फैलाने की अफवाहों को लेकर सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने और इस दौरान एक व्यक्ति की हत्या के मामले को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है। इसकी गाज वहां के एसपी पर गिरी है। कोरोना संक्रमण को लेकर जहां क्षेत्रीय अधिकारियों के तबादले नहीं हो रहे थे वहीं गुमला के एसपी अंजनी कुमार झा का तबादला कर दिया गया है। झा समेत राज्य सरकार ने प्रदेश के पांच आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इससे संबंधित अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार अनिल पाल्टा को सीआइडी व आरके मल्लिक को विशेष शाखा का नया एडीजी बनाया गया है। मुख्यालय के कुछ अन्य अधिकारियों का भी प्रभार बदला गया है।
कौन कहां गए
- अजय कुमार सिंह : एडीजी विशेष शाखा से एडीजी संचार एवं तकनीकी सेवा झारखंड।
- अनिल पाल्टा : प्रबंध निदेशक झारखंड पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन लिमिटेड व एडीजी प्रशिक्षण से एडीजी सीआइडी। ये एडीजी प्रशिक्षण के भी प्रभार में रहेंगे।
- आरके मल्लिक : एडीजी पुलिस आधुनिकीकरण से एडीजी विशेष शाखा।
- अंजनी कुमार झा : एसपी गुमला व समादेष्टा आइआरबी-5 से एसपी सीआइडी।
- हृदीप पी. जनार्दनन : एसपी सीआइडी से एसपी गुमला। इन्हें आइआरबी-5 के समादेष्टा का भी अतिरिक्त प्रभार।
.jpg)






