जनता को राहत: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने दिखाई हरी झंडी, दिल्ली-NCR में शुरू हुई 10 फ्री एंबुलेंस सेवा
राजधानी दिल्ली में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को और ज्यादा मजबूत बनाने की दिशा में रेखा सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने आज रविवार (5 अक्टूबर) को ‘आकाश कम्युनिटी लाइफ सेवर्स (ACLS) निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा’ के तहत 10 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
आकाश हेल्थकेयर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल द्वारा शुरू की गई यह पहल दिल्ली-एनसीआर में त्वरित चिकित्सा सहायता मुहैया कराने और समय पर आपातकालीन सेवाएं सुनिश्चित कर जिंदगी बचाने के उद्देश्य से शुरू की गई है, जो सामुदायिक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह पहल दिल्ली की आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था को सशक्त बनाने और सरकार की उत्तरदायी और सुलभ स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की प्रतिबद्धता को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.






