देश
उत्तर बंगाल में तबाही के मंजर: आपदा के बाद सेना और NDRF ने संभाली कमान, युद्धस्तर पर राहत कार्य शुरू

उत्तर बंगाल में भारी बारिश से बाढ़ आ गई है. कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं. सड़कें और पुल टूट गए हैं. नागराकाटा और बानरहाट जैसी कई जगहें जलमग्न हैं. सेना, एनडीआरएफ और पुलिस के जवान बचाव कार्य में उतर चुके हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जताई है.
केंद्र के आदेश पर सेना के अधिकारियों का एक दल दुदिया पहुंच चुका है. सेना को एक अस्थायी पुल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. सेना के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी इलाके का दौरा कर रहे हैं. जल्द ही काम शुरू हो जाएगा.






