भारी बर्फबारी के बाद जम्मू-कश्मीर में अलर्ट: पहलगाम और शोपियां समेत कई इलाकों में रास्ते बंद।

जम्मू-कश्मीर में मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. लगातार बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के चलते तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. गुलमर्ग, सिंथन टॉप और साधना दर्रा जैसे ऊंचे इलाकों में जहां मौसम की पहली बर्फबारी हुई है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में भी रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. भूस्खलन और पत्थर गिरने की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते घाटी के कई रास्ते पर आवागम भी प्रभावित है.
जम्मू कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बारिश और बर्फबारी के बीच मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए पूरे राज्य के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आने वाले एक से दो दिनों के लिए मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश, गरज और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है.वहीं ऊंचे इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी और दक्षिण कश्मीर तथा चिनाब घाटी के कुछ ऊंचे इलाकों में भी मध्यम से भारी बर्फबारी का अनुमान है.