गुजरात सरकार का बड़ा कदम: 10 अक्टूबर को ‘उद्योग साहसिक दिवस’ मनाने का ऐलान, CM पटेल की नई पहल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेकर प्रशासनिक जनसेवा की ऐतिहासिक यात्रा के 24 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात सरकार 7 से 15 अक्टूबर तक राज्यव्यापी विकास सप्ताह उत्सव मना रही है. इस सिलसिले में 10 अक्टूबर को उद्योग साहसिक दिवस के रूप में मनाया जाएगा. जो गुजरात के औद्योगिक उत्कर्ष और नवाचार की भावना को समर्पित है.
भारत सरकार के वार्षिक औद्योगिक सर्वेक्षण (ASI) के अनुसार गुजरात में मोटर वाहन, ट्रेलर और सेमी-ट्रेलर का उत्पादन वर्ष 2008-09 में करीब ₹3,200 करोड़ था, जो 2022-23 में बढ़कर ₹71,425 करोड़ के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. यह करीब 22 गुना वृद्धि को दर्शाता है. इस उपलब्धि ने 24.84% की उल्लेखनीय वार्षिक चक्रवृद्धि वृद्धि दर (CAGR) दर्ज की है, जो ऑटोमोबाइल सेक्टर में गुजरात की सफल यात्रा का प्रमाण है.