बाबा रामदेव की गारंटी: कमर दर्द से मुक्ति के लिए रोजाना करें ये योगासन, रिजल्ट देखकर हो जाएंगे हैरान

लंबे समय तक एक ही जगह पर बैठने और भारी सामान उठाने की वजह कमर दर्द की समस्या अब आम होती जा रही है. पुरुष हो या महिला ये दिक्कत हर किसी में देखने को मिल रही है. कई बार तो लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन कुछ बाद समस्या गंभीर हो सकती है. आमतौर पर लोग कमर दर्द के लिए दवाइयां या फिर पैन रिलीफ स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अगर आप नेचुरल और स्थायी उपाय की तलाश में हैं तो योग एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. योग गुरु बाबा रामदेव हमेशा से ही लोगों को योग के प्रति जागरूक करते आए हैं.
उनके मुताबिक, योग से कई बीमारियों का इलाज संभव है. इतना ही नहीं बाबा रामदेव ने योग पर एक किताब भी लिखी है, जिसका टाइटल है Yog Its Philosophy & Practice. इसके अलावा बाबा रामदेव सोशल मीडिया पर भी वीडियो शेयर कर योग सीखाते रहते हैं. चलिए जानते हैं कमर दर्द के लिए कौन-कौन से योगासन कर सकते हैं.