ब्रेकिंग
उदयपुर में दर्दनाक हादसा! एनिकट पर नहाते समय 4 मासूम बच्चे डूबे, पूरे इलाके में मातम फारूक अब्दुल्ला का सनसनीखेज बयान: 'BJP ने हमें राज्यसभा सीट के लिए डील ऑफर की थी, जिसे हमने ठुकरा दि... खूंटी में खूनी वारदात: मां संग चाचा को आपत्तिजनक हालत में देख बौखलाया बेटा, गुस्से में कर डाला 'काम ... अबूझमाड़ में 'बदलाव' की आहट: गृह मंत्री विजय शर्मा ने लगाई जन चौपाल सूर्य की उपासना का महापर्व छठ शुरू, सरगुजा में घाटों पर लगेगा भक्तों का मेला छत्तीसगढ़ी लोककला हमारी पहचान, जल्द बनेगी फिल्म सिटी : विष्णुदेव साय "पंजाब में 'वीजा स्कैम' का भंडाफोड़! लाइसेंसी इमिग्रेशन सेंटर ने दर्जनों युवाओं को बनाया शिकार, लाखो... Bisleri पीने वालों के लिए शॉकिंग न्यूज़! पानी की क्वालिटी को लेकर आई बड़ी और चौंकाने वाली खबर दिल्ली में 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट! 5 इलाकों में दम घोंटू हवा, AQI लगातार गिर रहा, प्रदूषण के कहर से ... न्यूयॉर्क में भारत का गौरव! महंत स्वामी महाराज को 'इंटरनेशनल फोरम ऑन फेथ अवार्ड', समुदाय निर्माण में...
खेल

जिस पिच पर मचाया था गदर, वहीं कोहली हुए फुस्स, इंटरनेशनल करियर का सबसे बुरा संयोग

पर्थ से एडिलेड तक विराट कोहली के लिए कुछ नहीं बदला. चलो पर्थ में जो अनर्थ हुआ उसे लोगों ने हजम कर लिया. लेकिन, एडिलेड का क्या? इस मैदान के तो हीरो थे विराट. लेकिन, हीरो को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में मिला क्या- जीरो. ये पहली बार है जब विराट कोहली एडिलेड में खेले इंटरनेशनल मैच में जीरो पर आउट हुए हैं.

पर्थ से एडिलेड तक जीरो पर आउट विराट

विराट कोहली ने एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में 4 गेंदों का सामना किया और वो बिना खाता खोले ही आउट हो गए. विराट कोहली को जेवियर बार्टलेट ने LBW किया. इससे पहले पर्थ में खेले सीरीज के पहले वनडे में विराट कोहली 8 गेंदें खेलने के बाद जीरो पर आउट हुए थे.

एडिलेड के हीरो रहे हैं विराट, ऐसा हुआ पहली बार

विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया रास आता है. फॉर्मेट जो भी हो, उनके बल्ले से ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर रन बरसे हैं. एडिलेड में तो खैर उनके बल्ले से रन पानी की तरह बहे हैं. एडिलेड में खेले 13 इंटरनेशनल मैचों में विराट कोहली ने 975 रन 60.93 की औसत और 5 शतक के साथ बनाए हैं. इसमें से 244 रन उन्होंने एडिलेड में खेले 4 वनडे में 61 की औसत और 2 शतक के साथ जमाए हैं.

इतिहास गवाह है कि एडिलेड में जब भी विराट उतरे हैं, उनके बल्ले से रन निकले ही हैं. मगर मौजूदा सीरीज में ऐसा पहली बार हुआ जब वो एडिलेड में खेले इंटरनेशनल मैच में जीरो पर आउट हुए.

23 अक्टूबर को भी पहली बार फेल

विराट कोहली सिर्फ एडिलेड में ही नहीं, जीरो पर आउट होकर पहली बार 23 अक्टूबर को खेले मैच में भी फेल हुए हैं. इससे पहले 23 अक्टूबर को खेले 4 मैचों में विराट 2 अर्धशतक और एक शतक जड़े थे. वहीं एक मैच में उन्होंने बैटिंग नहीं की थी.

विराट के प्रदर्शन से उठे सवाल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में जीरो पर आउट होने से विराट कोहली के करियर पर भी सवाल खड़ा हो गया है. T20 इंटरनेशनल से वो पहले ही संन्यास ले चुके थे. टेस्ट क्रिकेट को भी उन्होंने इस साल इंग्लैंड दौरे से पहले अलविदा कह दिया. वहीं उनके वनडे से भी संन्यास के कयास लगने शुरू हो गए थे. खबरें ऐसी रही हैं कि ऑस्ट्रेलिया दौरा उनके लिए फेयरवेल सीरीज बन सकता है. बेशक अभी इन बातों का कोई आधिकारिक प्रमाण ना हों, मगर जिस तरह की परफॉर्मेन्स विराट के बल्ले से पहले दो वनडे में दिखी है, उसके बाद संन्यास को लेकर सवाल गहराते जरूर दिखेंगे.

Related Articles

Back to top button