ब्रेकिंग
यात्रियों को मिली राहत: छठ के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें, होल्डिंग एरिया और CCTV से निगरानी, ल... उदयपुर में दर्दनाक हादसा! एनिकट पर नहाते समय 4 मासूम बच्चे डूबे, पूरे इलाके में मातम फारूक अब्दुल्ला का सनसनीखेज बयान: 'BJP ने हमें राज्यसभा सीट के लिए डील ऑफर की थी, जिसे हमने ठुकरा दि... खूंटी में खूनी वारदात: मां संग चाचा को आपत्तिजनक हालत में देख बौखलाया बेटा, गुस्से में कर डाला 'काम ... अबूझमाड़ में 'बदलाव' की आहट: गृह मंत्री विजय शर्मा ने लगाई जन चौपाल सूर्य की उपासना का महापर्व छठ शुरू, सरगुजा में घाटों पर लगेगा भक्तों का मेला छत्तीसगढ़ी लोककला हमारी पहचान, जल्द बनेगी फिल्म सिटी : विष्णुदेव साय "पंजाब में 'वीजा स्कैम' का भंडाफोड़! लाइसेंसी इमिग्रेशन सेंटर ने दर्जनों युवाओं को बनाया शिकार, लाखो... Bisleri पीने वालों के लिए शॉकिंग न्यूज़! पानी की क्वालिटी को लेकर आई बड़ी और चौंकाने वाली खबर दिल्ली में 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट! 5 इलाकों में दम घोंटू हवा, AQI लगातार गिर रहा, प्रदूषण के कहर से ...
उत्तरप्रदेश

कलयुगी बाप की हैवानियत: सौतेली बेटी को बेरहमी से गला रेतकर मारा, मां (सास) बोली- तुरंत कर दो एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी सौतेली बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी. मामला सामने आने के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मृतका की पहचान जोया के नाम से हुई है. उसकी उम्र 16 साल बताई जा रही है. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पिता द्वारा बेटी के साथ की गई इस दरिंदगी भरी घटना को जिसने भी सुना हर कोई हैरान है.

मामला जिले के देवा कस्बे के जमाल कमाल तकिया मोहल्ले का है, जहां बृहस्पतिवार की रात हफीजुल्ला नाम के व्यक्ति ने अपनी ही सौतेली बेटी जोया की गला रेतकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक आरोपी हफीजुल्ला का आपराधिक इतिहास है. हफीजुल्ला की पहली पत्नी से तलाक हो चुका था जिससे उसके पांच बच्चे हैं. इसके बाद उसने दूसरी शादी की, लेकिन करीब 15 साल पहले दूसरी पत्नी को भी तलाक दे दिया. दूसरी पत्नी से उसे एक बेटी हुई थी.

तलाक के कुछ ही महीनों बाद उसने दूसरी पत्नी की मां यानी अपनी सास जुबेदा से शादी कर ली. जुबेदा के पहले पति रियाज से तीन बेटियां थीं जिनमें सबसे बड़ी बेटी खुद हफीजुल्ला की दूसरी पत्नी रह चुकी थी. इन्हीं में से दूसरी नंबर की बेटी जोया उसकी सौतेली बेटी थी, जिसकी उसने बेरहमी से हत्या कर दी.

शक के चलते हत्या

घटना के समय जुबेदा छत पर थी. नीचे आने पर उसने अपनी बेटी जोया को लहूलुहान हालत में मृत पाया. बेटी को मृत देखकर वो रो पड़ी. चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी हफीजुल्ला को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के संबंध में देवा कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी के बताया कि लड़की का गला चाकू से काटा गया है. शरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी को अपनी सौतेली बेटी पर शक था.

मां ने की एनकाउंटर की मांग

घटना के बाद मृतका की मां जुबेदा ने भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि उसकी बेटी के कातिल को किसी कीमत पर माफ नहीं किया जाना चाहिए. उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाथ जोड़कर हफीजुल्ला का तत्काल एनकाउंटर कराने की मांग की है. वहीं जुबेदा की बड़ी बेटी जिसे हफीजुल्ला ने तलाक दिया था, उसके पति ने आरोप लगाया कि हफीजुल्ला अपनी सौतेली बेटियों पर बुरी नजर रखता था. इसी के चलते उसने यह निर्मम हत्या की.

Related Articles

Back to top button