दिल्ली/NCR
ISIS के फिदायीन अटैक का प्लान ध्वस्त! आतंकियों के निशाने पर थे दिल्ली और भोपाल, मंसूबे थे बेहद खतरनाक

देश की सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और मध्य प्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों भारत में आत्मघाती हमले (फिदायीन अटैक) की योजना बना रहे थे.
पहली गिरफ्तारी दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से की गई जहां एक युवक संदिग्ध हालात में पकड़ा गया. जांच के दौरान उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स की पड़ताल की गई, जिससे भोपाल में छिपे उसके साथी का पता चला. इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने भोपाल के करोंद इलाके में छापा मारकर अदनान खान नाम के युवक को हिरासत में लिया.






