ब्रेकिंग दिल्ली: पुलिस ने मुठभेड़ में तीन अपराधियों को किया घायल, गैंगस्टरों के बीच मची खलबली

दिल्ली के नांगलोई इलाके में शनिवार को पुलिस और बदमाशों के बीच थोड़ी देर गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में तीन अपराधी घायल हो गए. अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है. घायल अपराधियों पर पहले भी पुलिस पर फायरिंग के कई मामले दर्ज हैं. इसी दौरान शनिवार को महरौली में एक अलग मुठभेड़ में वांछित अपराधी कोकू पहाड़िया गोली लगने से घायल हो गया.
इसी बीच, शनिवार सुबह महरौली इलाके में एक दिल्ली पुलिस और अपराधियों के बीच अलग मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में वांछित अपराधी कोकू पहाड़िया गोली लगने से घायल हो गया. इस मुठभेड़ के दौरान दो पुलिस कर्मियों की बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोली लगी, जबकि एक कांस्टेबल के हाथ में चोट आई.
अपराधी भागने की कर रहा था कोशिश
अधिकारियों के मुताबिक, मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस टीम को कोकू पहाड़िया की गतिविधियों की पुख्ता जानकारी मिली थी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश कर रही थी, तो आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और अपने बचाव में गोलियां चलाईं. इसी दौरान आरोपी गोली लगने से घायल हो गया और उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. आरोपी की हालत स्थिर बताई जा रही है.
रोहिणी में भी हुई मुठभेड़
इससे पहले, गुरुवार को रात भर चले एक बड़े ऑपरेशन में, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रोहिणी में एनकाउंटर के दौरान बिहार के कुख्यात रंजन पाठक गिरोह के चार सदस्य मारे गए. यह मुठभेड़ रोहिणी के बहादुर शाह मार्ग पर डॉ. अंबेडकर चौक और पंसाली चौक के बीच हुई. घायल आरोपियों की पहचान सीतामढी के मूल निवासी रंजन पाठक (25), बिमलेश महतो उर्फ बिमलेश सहनी (25), मनीष पाठक (33), और अमन ठाकुर (21) के रूप में हुई है.
पुलिस ने बताया कि ये चारों आरोपी बिहार में कई जघन्य मामलों में वांछित थे. इन पर कई हत्याएं और डकैती के मामले दर्ज हैं. यह गिरोह कथित तौर पर बिहार में ब्रह्मश्री सेना के जिला प्रमुख गणेश शर्मा, मदन शर्मा और आदित्य सिंह की हत्याओं में शामिल था.






