इंदौर में शर्मिंदगी! ऑस्ट्रेलिया की दो महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को तुरंत दबोचा

मध्य प्रदेश के इंदौर के एमआईजी थाना पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया की दो महिला क्रिकेट खिलाड़ियों से छेड़छाड़ करने के मामले में आरोपी अकील को गिरफ्तार किया है. मामला उस वक्त का है, जब दोनों महिला खिलाड़ी होटल से कैफे जाने के लिए निकली थीं. इसी दौरान खजराना लिंक रोड पर आरोपी ने बाइक से उनका पीछा करते हुए उन्हें छूने का प्रयास किया. महिला खिलाड़ियों ने तत्काल इसकी जानकारी अपने सुरक्षा अधिकारी डेनि सिमस को दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई.
इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. एमआईजी थाना पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर आरोपी की पहचान की और कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान अकील के रूप में हुई है, जो इंदौर का ही रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने की धाराओं में मामला दर्ज किया है.






