ब्रेकिंग
खूंटी में खूनी वारदात: मां संग चाचा को आपत्तिजनक हालत में देख बौखलाया बेटा, गुस्से में कर डाला 'काम ... अबूझमाड़ में 'बदलाव' की आहट: गृह मंत्री विजय शर्मा ने लगाई जन चौपाल सूर्य की उपासना का महापर्व छठ शुरू, सरगुजा में घाटों पर लगेगा भक्तों का मेला छत्तीसगढ़ी लोककला हमारी पहचान, जल्द बनेगी फिल्म सिटी : विष्णुदेव साय "पंजाब में 'वीजा स्कैम' का भंडाफोड़! लाइसेंसी इमिग्रेशन सेंटर ने दर्जनों युवाओं को बनाया शिकार, लाखो... Bisleri पीने वालों के लिए शॉकिंग न्यूज़! पानी की क्वालिटी को लेकर आई बड़ी और चौंकाने वाली खबर दिल्ली में 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट! 5 इलाकों में दम घोंटू हवा, AQI लगातार गिर रहा, प्रदूषण के कहर से ... न्यूयॉर्क में भारत का गौरव! महंत स्वामी महाराज को 'इंटरनेशनल फोरम ऑन फेथ अवार्ड', समुदाय निर्माण में... हाँ, बिहार के इस अनोखे और अजीबोगरीब मामले पर केंद्रित कुछ मिलते-जुलते शीर्षक सुझाव यहाँ दिए गए हैं: ... बिहार चुनाव: अमित शाह बोले- 'जंगलराज की वापसी असंभव', राहुल-तेजस्वी की जोड़ी पर साधा निशाना, घुसपैठि...
मनोरंजन

TV Celebrities Chhath Puja: मनीषा रानी से लेकर रतन राजपूत तक, जानिए वो टीवी सितारे जो पूरी आस्था के साथ मनाते हैं छठ महापर्व

देश भर में जैसे ही दिवाली का उल्लास समाप्त होता है, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए आस्था का महापर्व ‘छठ’ शुरू हो जाता है. लेकिन अब ये त्योहार केवल क्षेत्रीय नहीं, बल्कि वैश्विक हो चुका है. पूरे देश में भी ये महापर्व बड़ी आस्था के साथ मनाया जाता है. मुंबई में सिनेमा और टेलीविजन की चकाचौंध में रहने वाले कई सितारे भी हैं, जो हर साल अपनी जड़ों से जुड़कर इस मुश्किल और पवित्र व्रत का पालन करते हैं.

इन टीवी कलाकारों के लिए छठ केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि अपनी संस्कृति और परिवार के प्रति समर्पण का प्रतीक है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ लोकप्रिय चेहरों के बारे में जो हर साल छठ पूजा में शामिल होते हैं.

1. नेहा मर्दा

‘बालिका वधू’ फेम नेहा मर्दा बिहार के पटना से ताल्लुक रखती हैं और अपनी शादी के बाद से ही छठ पूजा कर रही हैं. इस बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने मन्नत मांगी थी कि अगर मेरी सास ठीक हो गईं तो मैं पूजा करूंगी. तब से मैं ये व्रत रख रही हूं. इस पूजा की दिव्य शक्ति और इसके अनुभव से मैं हैरान हूं. इस व्रत से आप अपने मन और शरीर को नियंत्रित करना सीखते हैं, और इसमें बहुत शक्ति है.” नेहा ने कहा कि वो 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं और पूरे विधि-विधान के साथ खरना से लेकर अर्घ्य तक की रस्में पूरी करती हैं.

2. गुरमीत चौधरी

बिहार से आने वाले गुरमीत चौधरी हर साल अपनी पत्नी देबिना बनर्जी के साथ मुंबई के जुहू बीच पर छठ पूजा करते हैं. ये कपल पारंपरिक वेशभूषा में पूजा के लिए समंदर किनारे पहुंच जाता है. गुरमीत ने हमेशा इस पूजा को अपने दिल के करीब बताया है. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, “इस पूजा का मेरे दिल में हमेशा एक विशेष स्थान रहा है और हर साल मुंबई के जुहू बीच पर छठ पूजा में शामिल होना इसे और भी सार्थक बनाता है. उनकी पत्नी देबिना भी बंगाली होने के बावजूद उनकी इस परंपरा को पूरी श्रद्धा से निभाती हैं.

3. रतन राजपूत

‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ फेम रतन राजपूत पटना, बिहार से हैं और उनके लिए छठ बचपन की सबसे खूबसूरत यादों में से एक है. इस त्यौहार से जुड़ी यादों को याद करते हुए रतन राजपूत ने कहा था कि कई बार शूटिंग में व्यस्त होने के कारण वो अपने घर जा नहीं पातीं. वो मानती हैं कि तब बिहारी होने का दर्द सबसे ज्यादा होता है, जब आप किसी कारण से छठ में अपने प्रदेश नहीं जा पाते हैं. छठ एक ऐसा मौका होता था कि हम कहीं भी हों और कैसे भी, छठ के दिन घर पहुंचते थे.” वो आगे कहती हैं कि इस त्योहार में 36 घंटे तक पानी न पीना पड़ता है, लेकिन ये व्रत उन्हें बहुत पसंद है और उन्हें घर की याद आती है.

4. राजेश कुमार

‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ के रोसेश साराभाई यानी एक्टर राजेश कुमार भी मूल रूप से बिहार से हैं और वह अपनी मां से प्रेरित होकर छठ करते हैं. राजेश कुमार ने छठ के महत्व पर बात करते हुए कहा कि “मैं अपनी माता से बहुत प्रेरित हूं क्योंकि वो पिछले 53 साल से छठ कर रही हैं. उनके लिए छठ पूजा केवल सेलिब्रेशन नहीं बल्कि एक जज्बात (Emotion) है.”

5. विशाल आदित्य सिंह

‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे शो में नजर आ चुके विशाल आदित्य सिंह भी बिहार के रहने वाले हैं. वो भी छठ के पावन मौके पर अपनी संस्कृति और परंपरा से जुड़े रहते हैं. विशाल ने इस छठ पूजा के बारे में बात करते हुए कहा कि वो इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि छठ के पर्व पर वो अपने घर जाएं और अपने लोगों के साथ इसे मनाए. ऐसा बहुत कम हुआ है कि जब वो किसी कारण अपने घर पहुंच नहीं पाए. लेकिन उनकी पूरी कोशिश रहती है कि वो इस पर्व को अपने परिवार और दोस्तों के साथ ही मनाए.

6. मनीषा रानी

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से लोकप्रिय हुईं मनीषा रानी भी बिहार से आती हैं. वो छठ पूजा को पूरे उत्साह और पारंपरिक वेशभूषा में मनाती हैं. पिछले साल छठ पूजा के अवसर पर उन्होंने किया हुआ फोटोशूट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

Related Articles

Back to top button