इंदौर
इंदौर के डॉक्टर्स को सलाम! दोनों किडनी फेल होने पर 10 साल के बच्चे को दी ‘नई जिंदगी’, मानवता की मिसाल, इलाज भी फ्री

मध्य प्रदेश के इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने एक दस वर्षीय बच्चे को नया जीवन दिया है. दोनों किडनी फेल होने के कारण गंभीर हालत में भर्ती किए गए बच्चे की हालत में अब उल्लेखनीय सुधार हुआ है. इलाज शुरू होने के बाद अब बच्चे की दोनों किडनियों ने काम करना शुरू कर दिया है, जिससे परिवार और अस्पताल स्टाफ में खुशी की लहर है.
जानकारी के अनुसार, बच्चा गंभीर किडनी रोग से पीड़ित था और कुछ दिनों पहले उसे एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. शुरुआत में बच्चे की हालत बेहद नाजुक थी, और आर्थिक अभाव के चलते परिजनों ने इलाज बीच में ही छोड़ दिया था.






