ब्रेकिंग
शिवपुरी: खाद लेने जा रहे किसानों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, फतेहपुर चौराहे पर दर्दनाक हादसा, एक की... 50 साल की लंबी कानूनी लड़ाई! जीत के बाद भी श्योपुर की मिथलेश को मिल रही सिर्फ ₹33 पेंशन, न्याय के इं... चक्रवाती तूफान 'मोंथा' ने बदला MP का मौसम! इन 10 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, जानें IMD क... संस्कृत बनी बच्चों की भाषा! BAPS के 'मिशन राजीपो' से जुड़े 40,000+ बच्चे, महंत स्वामी महाराज के मार्... उर्दू 'दुनिया की सबसे खूबसूरत भाषा' है: जामिया मिलिया इस्लामिया के स्थापना दिवस पर बोले केंद्रीय मंत... अयोध्या से बड़ी खबर: राम मंदिर को मिला 3000 करोड़ का महादान, 'दानवीर' भक्तों के सम्मान में होगा विशे... दिल्ली में पॉल्यूशन के बीच महंगा हुआ पार्किंग! NDMC ने वसूला दोगुना चार्ज, प्रदूषण कम करने के लिए लि... केवड़िया में दिखेगी देवभूमि की झलक: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सामने प्रदर्शित होगी उत्तराखंड की मनमोहक झ... महाराष्ट्र में 'एनाकोंडा सरकार'! संजय राउत ने किसान आंदोलन पर बोला हमला, CM बोले- उचित समय पर होगी क... आर्टिफिशियल रेन पर सियासी 'तूफान'! दिल्ली में AAP और BJP के बीच छिड़ा जोरदार 'शब्द संग्राम'
महाराष्ट्र

BJP का तीखा तंज: ‘एनाकोंडा नहीं, उद्धव ठाकरे हैं अजगर’, अपने ही दल को निगल जाने के बयान पर भड़की BJP

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. शिवसेना (यूबीटी) पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गृहमंत्री अमित शाह को एनाकोंडा कहा. इस बयान से भड़की बीजेपी ने पलटवार करते हुए उद्धव को ठाकरे को अजगर बताया. यानी अब सूबे की सियासत में एनाकोंडा वर्सेस अजगर की जंग छिड़ गई है.

महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने उद्धव ठाकरे ने पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उद्धव पूरी तरह से नाकाम हो चुके हैं. वो निराशा में डूबे हुए हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद, उनका मानसिक संतुलन दिन-ब-दिन बिगड़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसी मानसिक स्थिति में उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर ज़हर उगला है.

‘उद्धव ठाकरे घर में बैठे एक अजगर हैं’

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बावनकुले ने कहा ‘एनाकोंडा कहने वाले उद्धव ठाकरे को पहले खुद को आईने में देखना चाहिए, क्योंकि वो खुद अपने घर में बैठे एक अजगर हैं जो बस झूठ बोलता है और दूसरों की मेहनत पर फुफकारता है’. उन्होंने कहा ‘केंद्रीय मंत्री अमित शाह देश भर में घूम-घूम कर संगठन का निर्माण करते हैं, राजनीति को दिशा देते हैं और अनुच्छेद 370 को हटाकर इतिहास रचते हैंऔर उद्धव ठाकरे घर बैठे सिर्फ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की आलोचना करते हैं’.

‘अजगर ने अपनी ही पार्टी को निगल लिया’

इसके आगे उन्होंने कहा ‘इस (उद्धव ठाकरे) अजगर ने अपनी ही पार्टी को निगल लिया, अपने ही कार्यकर्ताओं को निगल लिया और पूज्य बालासाहेब ठाकरे की हिंदुत्व विचारधारा को भी निगल लिया. 25 साल तक इसने मुंबई को अपने कब्जे में रखा और अब वही अजगर दूसरों पर आरोप लगा रहा है’.

‘अपना वजूद साबित करने के लिए ऐसे बयान दे रहे’

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा ‘उद्धव ठाकरे अपनी आलोचना में बेहद निचले स्तर पर गिर गए हैं. हम उस स्तर तक कभी नहीं गिर सकते. यह तय है कि आगामी स्थानीय स्वशासन चुनावों में उनकी पार्टी की हार होगी, और वह यह बात अच्छी तरह जानते हैं. इसलिए अपना वजूद साबित करने के लिए वह ऐसे बेतुके बयान दे रहे हैं’. उन्होंने कहा ‘उद्धव ठाकरे से बस इतना ही कहना चाहता हूं कि आपके अपने कार्यकर्ता आपकी विकृत राजनीति से तंग आ चुके हैं. वह दिन दूर नहीं जब आप पीछे मुड़कर देखेंगे और पाएंगे कि कोई भी आपके साथ खड़ा नहीं है’.

‘मुंबई को उद्धव ठाकरे जैसे अजगर ने तो निगला’

चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि मुंबई को तो उद्धव ठाकरे जैसे अजगर ने तो निगला है. यह दिनभर सोता है और खाता है इन्होंने पूरे मुंबई को खा डाला है. उन्होंने कहा कि जिन अमित शाह ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमारे देश से आतंकवाद खत्म करने के लिए प्रयत्न किया माओवाद खत्म करने के लिए जिस प्रकार से काम किया है. आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा है. अगर उनको एनाकोंडा कहेंगे तो एनाकोंडा अजगर तो यह लोग हैं इन्होंने 40 साल में मुंबई खा डाला.

बावनकुले ने कहा कि इन्होंने तो खुद की पार्टी भी नहीं रखी वह भी खा ली. शिवसेना के हक को भी खा लिया. उन्होंने कहा कि अमित शाह और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को गलत बोलने से वोट नहीं मिलगें. उन्होंने कहा कि इन्हें मालूम है कि आने वाले चुनाव में ये घर जाने वाले हैं और 51% की लड़ाई हम जितने वाले हैं. हमारा गठबंधन जीतने वाला है. उन्होंने कहा कि इसीलिए अभी से गाली देकर अपनी साख बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

उद्धव ठाकरे ने क्या कहा था

दरअसल शिवसेना (यूबीटी) पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और उनके बेटे विधायक आदित्य ठाकरे ने बीते सोमवार (27 अक्टूबर) को वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला था. उद्धव ने कहा था कि अगर चुनाव आयोग वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों को दूर नहीं करता है, तो विपक्ष को मिलकर फैसला करना होगा कि वो स्थानीय निकाय चुनाव होने देंगे या नहीं. इस दौरान उन्होंने अमित शाह को एनाकोंडा कहा था.

Related Articles

Back to top button