ब्रेकिंग
शिवपुरी: खाद लेने जा रहे किसानों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, फतेहपुर चौराहे पर दर्दनाक हादसा, एक की... 50 साल की लंबी कानूनी लड़ाई! जीत के बाद भी श्योपुर की मिथलेश को मिल रही सिर्फ ₹33 पेंशन, न्याय के इं... चक्रवाती तूफान 'मोंथा' ने बदला MP का मौसम! इन 10 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, जानें IMD क... संस्कृत बनी बच्चों की भाषा! BAPS के 'मिशन राजीपो' से जुड़े 40,000+ बच्चे, महंत स्वामी महाराज के मार्... उर्दू 'दुनिया की सबसे खूबसूरत भाषा' है: जामिया मिलिया इस्लामिया के स्थापना दिवस पर बोले केंद्रीय मंत... अयोध्या से बड़ी खबर: राम मंदिर को मिला 3000 करोड़ का महादान, 'दानवीर' भक्तों के सम्मान में होगा विशे... दिल्ली में पॉल्यूशन के बीच महंगा हुआ पार्किंग! NDMC ने वसूला दोगुना चार्ज, प्रदूषण कम करने के लिए लि... केवड़िया में दिखेगी देवभूमि की झलक: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सामने प्रदर्शित होगी उत्तराखंड की मनमोहक झ... महाराष्ट्र में 'एनाकोंडा सरकार'! संजय राउत ने किसान आंदोलन पर बोला हमला, CM बोले- उचित समय पर होगी क... आर्टिफिशियल रेन पर सियासी 'तूफान'! दिल्ली में AAP और BJP के बीच छिड़ा जोरदार 'शब्द संग्राम'
मध्यप्रदेश

भोपाल में लव जिहाद का शक: शुभम गोस्वामी बना ‘अमन खान’, मुस्लिम लड़की से रेप केस, जेल से छूटने पर मिली धमकी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में धर्म परिवर्तन का एक मामला सामने आया है. भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में रहने वाले शुभम गोस्वामी (25) ने आरोप लगाया है कि एक मुस्लिम युवती और उसके परिवार ने उस पर इस्लाम कबूल कर निकाह करने का दबाव बनाया. युवक का आरोप है कि लगातार मानसिक दबाव डालकर उसे धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया.

पुलिस जांच में सामने आया है कि यह मामला पूरी तरह नया नहीं है. जांच के दौरान पुलिस को इस प्रकरण से जुड़ा एक पुराना केस मिला, जो वर्ष 2022 का है. अधिकारियों के अनुसार, इसी मुस्लिम युवती ने उस समय शुभम पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और शुभम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लगभग चार महीने बाद शुभम को जमानत मिली थी. फिलहाल यह केस अदालत में विचाराधीन है.

नाम बदलकर अमन खान रख दिया

शुभम का आरोप है कि जेल से रिहा होने के बाद भी उसे मानसिक रूप से परेशान किया गया. उसने बताया कि युवती और उसके परिवार ने धमकियां दीं और कहा कि अगर उसने इस्लाम कबूल नहीं किया, तो उसके खिलाफ और केस दर्ज कराए जाएंगे. शुभम के मुताबिक, इसी दबाव में उसका नाम बदलकर अमन खान रख दिया गया और उसे मजबूरन अपनी पहचान छिपाने के लिए कहा गया. अब वह घर वापसी (हिंदू धर्म अपनाना) करना चाहता है, लेकिन धमकियां मिल रही हैं.

इस मामले में जहांगीराबाद थाना प्रभारी चतुर्भुज राठौर ने बताया कि दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे और उनके बीच पहले भी विवाद रहा है. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश और व्यक्तिगत टकराव से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. राठौर के अनुसार, फरियादी शुभम को बयान के लिए थाने बुलाया गया था, लेकिन उसका मोबाइल फोन बंद मिलने के कारण पूछताछ फिलहाल रुकी हुई है. पुलिस अब दोनों पक्षों से विस्तृत जानकारी जुटा रही है.

थाने के सामने किया प्रदर्शन

वहीं, इस घटना के सामने आने के बाद कुछ हिंदू संगठनों ने थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने शुभम के समर्थन में नारेबाजी की और आरोपी युवती व उसके परिवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. संगठनों ने दावा किया कि यह मामला लव जिहाद से जुड़ा हो सकता है और इसकी निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है. जांच में यह देखा जा रहा है कि धर्म परिवर्तन को लेकर वाकई दबाव डाला गया था या नहीं, या यह मामला पुरानी रंजिश का परिणाम है. पुलिस का कहना है कि संबंधित सभी पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button