मध्यप्रदेश
भोपाल में लव जिहाद का शक: शुभम गोस्वामी बना ‘अमन खान’, मुस्लिम लड़की से रेप केस, जेल से छूटने पर मिली धमकी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में धर्म परिवर्तन का एक मामला सामने आया है. भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में रहने वाले शुभम गोस्वामी (25) ने आरोप लगाया है कि एक मुस्लिम युवती और उसके परिवार ने उस पर इस्लाम कबूल कर निकाह करने का दबाव बनाया. युवक का आरोप है कि लगातार मानसिक दबाव डालकर उसे धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया.
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह मामला पूरी तरह नया नहीं है. जांच के दौरान पुलिस को इस प्रकरण से जुड़ा एक पुराना केस मिला, जो वर्ष 2022 का है. अधिकारियों के अनुसार, इसी मुस्लिम युवती ने उस समय शुभम पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और शुभम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लगभग चार महीने बाद शुभम को जमानत मिली थी. फिलहाल यह केस अदालत में विचाराधीन है.






