बिहार चुनाव हुआ खूनी! मोकामा में जन सुराज पार्टी के समर्थक की गोली मारकर हत्या, चुनावी हिंसा भड़काने का आरोप

बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. राजधानी के मोकामा इलाके में जन सुराज के समर्थक की गोली मार की हत्या कर दी गई. मृतक का नाम दुलार चंद्र बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को जन सुराज पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे पीयूष प्रियदर्शी का काफिला मोकामा से होते हुए गुजर रहा था. चश्मदीदों और जन सुराज के समर्थकों के अनुसार, इसी दौरान उनके वाहन के आगे अनंत सिंह की गाड़ी चल रही थी. अचानक अनंत सिंह के समर्थकों ने गाड़ियों से उतरकर हमला कर दिया. इस दौरान लाठी डंडों से वार किया गया.
चश्मदीद और जन सुराज के समर्थकों का यह भी कहना था कि इसी अफरा-तफरी में गोली भी चली, जो दुलार चंद्र यादव को लग गई. गोली लगने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए और मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव है. वारदात की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची, जो कि हालात को नियंत्रित करने में जुटी हुई है.
और क्या बोले जन सुराज के समर्थक?
बताया जा रहा है कि कुछ संदिग्ध को पुलिस द्वारा हिरासत में भी लिया गया है. उधर, जन सुराज के समर्थकों का कहना है कि हमारे प्रत्याशी का काफिला शांति से आगे बढ़ रहा था, अनंत सिंह के समर्थकों ने बिना किसी उकसावे के हमला किया. यह लोकतंत्र पर हमला है. हमारी मांग है कि इस पूरी घटना की हाई लेवल जांच हो और हत्यारों के खिलाफ करवाई की जाए. वारदात के बाद इलाके में पुलिस का भारी विरोध हो रहा है. इलाके में हालात बेहद तनावपूर्व है. ASP राकेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं.
PK के निशाने पर आरजेडी और नीतीश-बीजेपी सरकार
ये वारदात उस वक्त हुई है जब बिहार में पहले चरण के मतदान के लिए जुबानी जंग तेज है. कानून व्यवस्था और रोजगार के मुद्दों को लेकर प्रशांत किशोर लगातार आरजेडी और नीतीश-बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने गुरुवार को कहा कि आरजेडी लड़ाई में नहीं है. असली लड़ाई जन सुराज और एनडीए के बीच है.महागठबंधन के नाम पर बिहार में लूट की लड़ाई चल रही.






