लॉकडाउन को ठेंगा, कांड्रा बाजार में उमड़ी लोगों की भीड़

जमशेदपुर /सरायकेला। Coronavirus Lockdown कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन के अनुपालन की सख्ती के दावे के लिए बीच कोल्हान के किसी न किसी इलाकों से रोज ऐसी तस्वीर आ ही जाती है जो असहज करती है। गुरुवार को ऐसा ही नजारा सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा बाजार में देखने को मिला।
बाजार में लोगों की ऐसी भीड़ उमड़ी कि लगा कि लॉकडाउन की सारी पाबंदियां समाप्त हो गई हैं। सब्जी बाजार, राशन एवं फलों की दुकानों के साथ-साथ कांड्रा स्थित सभी बैंकों की शाखाओं के बाहर काफी संख्या में लोग मौजूद नजर आए। यहां शारीरिक दूरी के फार्मूले को भी पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है। भीड़भाड़ के बावजूद लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं। हालांकि ,लगभग सभी स्थानों में पुलिस के जवान मुस्तैद नजर आए। किंतु लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लोग कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी के बचाव में बाधक बन रहे हैं। ऐसी लापरवाही का परिणाम घातक सिद्ध हो सकता है।