ट्रैक्टर शोरूम के मालिक की गोली मारकर हत्या, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

साहिबगंज। जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के समलापुर निवासी प्रवीण यादव की हत्या बुधवार की रात अपराधियों ने गोली मारकर कर दी। घर में घुसकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद गुरुवार सुबह पुलिस पहुंची। हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस जांच में जुट गई है।
ट्रैक्टर शोरूम के मालिक प्रवीण मूलतः बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती के रहने वाले थे। दो दशक से अधिक समय से साहिबगंज में रहते थे। उनकी शादी अभी नहीं हुई थी। परिवार के अन्य सदस्य गांव पर रहते हैं। सुबह में लोगों को घटना की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ राजा मित्रा के नेतृत्व में जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू की। गोली प्रवीण के सिर में सामने से मारी गयी है।
एसडीपीओ राजा कुमार मित्रा ने बताया पूछताछ में यह जानकारी प्राप्त हो रही है कि पुरानी रंजिश व पैसे के लेनदेन को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।