ब्रेकिंग
बिहार चुनाव सुरक्षा पर तेजस्वी यादव का निशाना! 'झारखंड-बंगाल से फोर्स नहीं बुलाई गई...', सुरक्षा ड्य... फ्रॉड विवाद से गरमाया तिरुपति मंदिर! क्या है लड्डू के प्रसाद से जुड़ा विवाद? जानें $200$ साल की अद्भ... दिल्ली को आर्थिक झटका! प्रदूषण के चलते बढ़ रहा स्वास्थ्य खर्च और घट रहा उत्पादन, शहर की 'तिजोरी' में... मालिकाना हक पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णायक फैसला! किरायेदार नहीं उठा सकता सवाल, जानिए क्या है 'एस्टोपल... एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला! सोनपुर मेले का वो इतिहास, जब भगवान विष्णु ने चलाया था सुदर्शन चक्र, इस ... हाई-फाई गर्लफ्रेंड का चस्का! लग्जरी गिफ्ट देने के लिए रांची के बॉयफ्रेंड ने किया बड़ा कांड, चुराए सो... खरगे का तीखा सवाल! 'जब भगवान के दान का हिसाब होता है, तो क्या RSS संविधान से भी ऊपर है?', संघ प्रमुख... कफ सिरप नहीं दिया उधार! रांची में नशेड़ियों ने डॉक्टर को गला रेतकर मार डाला, 'पत्नी चीखती रही, पर नह... 'मैं कुरान की कसम खाता हूं...' गठबंधन को लेकर बीजेपी नेता के बड़े दावे पर CM उमर अब्दुल्ला का दो टूक... बिहार चुनाव का 'मेगा वादा'! महागठबंधन ने जारी किया 12 वादों का चार्ट, 500 में सिलेंडर और 200 यूनिट फ...
उत्तरप्रदेश

बाल-बाल बचे पर्यटक! पीलीभीत टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के दौरान बाघ ने मारा पंजा, हमले का खौफनाक वीडियो वायरल

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघ के हमले की चौंकाने वाली खबर सामने आई है. टाइगर रिजर्व में जिप्सी से सफारी कर रहे एक परिवार पर बाघ ने हमला कर दिया. हालांकि, बाघ परिवार तक पहुंच नहीं पाया, लेकिन उसे अपने देखकर लोग सहम गए और भागो-भागो की आवाज लगाने लगे. जिप्सी का ड्राइवर गाड़ी की स्पीड बढ़ाता तब तक बाघ ने हमला कर दिया. हमला इतना तेज था कि गाड़ी की बॉडी की चादर को भी बाघ ने पंजे से उखाड़ दिया. बाघ के हमले का वीडियो कैमरे कैद हो गया.

दरअसल, पूरनपुर निवासी नितिन अग्रवाल 1 नवंबर को परिवार के 10 सदस्यों के साथ जिप्सी से जंगल घूमने गए थे. नितिन ने बताया कि वह पहली बार बच्चों की जिद पर जंगल घूमने गए थे. दोपहर में जंगल की झाड़ियों में हलचल दिखी, तो चालक ने जिप्सी धीमी कर दी. बच्चों ने बाघ को देखा और मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगे. इसी बीच बाघ ने जिप्सी का पीछा करना शुरू कर दिया. ड्राइवर ने जब स्पीड बढ़ाई, तब तक बाघ काफी करीब आ चुका था और उसने झपट्टा भी मारा, लेकिन ऊंचाई ज्यादा होने की वजह से जिप्सी तक नहीं पहुंच सका.

वीडियो बनाते वक्त हमला

बाघ ने जिस समय हमला किया उस समय जिप्सी में मौजूद लोग वीडियो बना रहे थे. उधर, पर्यटकों पर बाघ के हमले के बाद जंगल घूमने से लोग काफी डर रहे हैं. लेकिन वन विभाग के अधिकारी इसको लेकर गंभीर नहीं हैं और न ही कुछ बोलने को तैयार हैं. फिलहाल जंगल में इस तरह की घटना से पर्यटकों में उत्साह कम देखा जा रहा है.

जिप्सी में बैठे थे 11 लोग

जिप्सी में नितिन की पत्नी समेत 11 लोग सवार थे. पर्यटकों में दो बच्चे भी शामिल थे. बाघ के हमले से सभी पर्यटकों में हड़कंप मच गया और चीख-पुकार के बाद भगदड़ मच गई. फिलहाल, पर्यटकों की भीड़ देख बाघ दोबारा जंगल की ओर चला गया. तब जाकर पर्यटकों और जिप्सी चालक ने राहत की सांस ली.

हादसे के बाद पर्यटकों में डर

जंगल घूमने के दौरान बाघ के हमले की खबर से आने वाले पर्यटकों पर साफ असर दिखाई दे रहा है. बाघ के हमले की खबर से पर्यटक भी डरे हुए हैं, जिसकी वजह से जंगल सफारी में पर्यटकों की संख्या में कमी देखी जा सकती है. फिलहाल वन विभाग के अधिकारी इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं.

Related Articles

Back to top button