ब्रेकअप की खबरों के बीच हिमांशी-आसिम ने करवाया रोमांटिक फोटोशूट

नई दिल्ली। बिग बॉस 13 के लवली कपल हिमांशी खुराना और आसिम रियाज़ फैंस के काफी चहेते हैं।दोनों को साथ में देखना फैंस को काफी अच्छा लगता है। कुछ दिन पहले हिमांशी के एक ट्वीट से फैंस का दिल बैठ गया था, जब उन्होंने लिखा कि कोई उन्हें और आसिम को साथ नहीं देखना चाहता। फैंस को लगा दोनों का ब्रेकअप हो गया। लेकिन फिर आसिम के जवाब ने सबको राहत दे दी। आसिम ने हिमांशी का साथ न छोड़ने का वादा किया और उन्हें प्यार दिया।
ब्रेकअप की इन खबरों के बीच अब दोनों ने एक रोमांटिक फोटोशूट करवाया है जो काफी वायरल हो रहा है। ये फोटोशूट उन्होंने एक मैगज़ीन के लिए करवाया है। इस में आसिम और हिमांशी हमेशा की तरह हॉट कपल नजर आ रहे हैं। वैसे ये पहली बार नहीं है जब हिमांशी और आसिम की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हों। बिग बॉस से निकलने के बाद दोनों को अक्सर साथ ही देखा जाता है। पहले ही दोनों की की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं।
कैसे हुई दोनों के प्यार की शुरुआत : आसिम और हिमांशी की पहली मुलाकात बिग बॉस 13 में हुई थी। हिमांशी को देखते ही आसिम उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए। आसिम ने हिमांशी को घर में ही प्रपोज़ भी कर दिया। हालांकि हिमांशी उस वक्त बाहर किसी को डेट कर रही थीं इसलिए उन्होंने आसिम को भाव नहीं दिया और मना कर दिया। लेकिन बाहर आने के बाद हिमांशी का ब्रेकअप हो गया और वो एक टास्क के दौरान वो फिर से बिग बॉस के घर में गईं और आसिम के प्रपोज़ल को एक्सेप्ट कर लिया। हालांकि ये हॉट कपल शादी कब करेगा इस बारे में अभी तक कोई स्टेटमेंट नहीं आय है।
बिग बॉस से बाहर आने के बाद दोनों का एक गाना भी आ चुका है ‘कल्ला सोना’। इस गाने को नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज़ दी है।






