आयुष्मान खुराना की सास ने निभाया था ‘रामायण’ में ये अहम किरदार, 12 साल बाद खुला राज

नई दिल्ली। रामानंद सागर के ‘रामायण’ ने एक बार फिर से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। दूरदर्शन पर शुरू हुए ‘रामायण’ को लेकर आज भी लोगों में वही क्रेज देखने को मिल रहा है जो पहले हुआ करता था। एक के बाद एक ‘रामायण’ के किरदारों पर फिर से चर्चा होने लगी है। कई पुरने किस्से एक बार फिर से सामने आ रहे हैं। वहीं गुम हो गए ‘रामायण’ के किरदारों पर फिर से बात की जा रही है। इसी बीच ‘रामायण’ के एक किरदार को लेकर बिल्कुल नई जानकारियां सामने आ रही हैं। ‘रामायण’ के एक किरदार से एक्टर आयुष्मान खुराना का बेहद ही खास रिश्ता है। आइए जाने हैं कौन है वो?
रामानंद सागर के ‘रामायण’ में आयुष्मान खुराना की सास ने अहम किरदार निभाया है। ‘रामायण’ में राक्षसी त्रिजटा का रोल निभाने वाली अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि आयुष्मान खुराना की सास अनीता कश्यप हैं। सीरियल में उनके काफी लंबे सीन दिखाए गए थे। उन्हें सीता हरण के बाद अशोक वाटिका में मां सीता के साथ देर तक बातें करते देखा गया है। राक्षस कुल में पैदा होने के बाद भी उसमें ममता कूट-कूट के भरी थी। उसने सीता को अपनी बेटी का दर्जा दिया था। कई मर्तबा सीता को त्रिजटा के साथ लंबा संवाद और दुखों को बांटते देखा गया था।
आपको बता दें कि ‘रामायण’ के त्रिजटा वाले किरदार को लेकर अभी तक किसी को नहीं पता था कि वह कोई और नहीं बल्कि एक्टर आयुष्मान खुराना की सास अनीता कश्यप हैं। आयुष्मान खुराना ने अनीता कश्यप की बेटी यानी ताहिरा कश्यप से शादी की है। दोनों की शादी को आज 12 साल हो चुके हैं, लेकिन इस बात का जिक्र शायद ही कभी हुआ हो। आयुष्मान की तरह ही उनकी पत्नी ताहिरा भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।






