ब्रेकिंग
जनरेश्वर मिश्र पार्क, लखनऊ स्थित “जुरासिक पार्क” या डायनासोर पार्क को लेकर गंभीर सवाल ? Hyderabad Fire Tragedy: हैदराबाद फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, बेसमेंट में जिंदा जले 5 लोग, 22 घंटे बाद... अकील अख्तर ने थामा पतंग का साथ! झारखंड में AIMIM का बड़ा दांव, पाकुड़ की राजनीति में मचेगी हलचल मिर्जापुर जिम धर्मांतरण मामला: कोर्ट ने आरोपी इमरान को भेजा जेल, 14 दिन की जुडिशियल रिमांड पर फैसला Singrauli Mine Collapse: सिंगरौली में बड़ा हादसा, मिट्टी की खदान धंसने से 3 लोगों की मौत, 2 की हालत ... MBMC Election Results 2026: मीरा भयंदर में बीजेपी का दबदबा, लेकिन मेयर की कुर्सी के लिए विपक्षी एकजु... Suicide Case: पिता ने टोकना तो नाराज हुआ बेटा, ऑटो के अंदर फंदा लगाकर दी जान; परिजनों का रो-रोकर बुर... Gwalior Crime: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का भंडाफोड़, शादी के नाम पर ठगने वाली दुल्हन समेत 7... ईरान: आयतुल्ला खामेनेई का बड़ा फैसला, बेटे मसूद को बनाया सुप्रीम लीडर दफ्तर का प्रमुख; जानें वजह Natural Pest Control: चींटी, कॉकरोच और मच्छरों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय, नोट करें ये नेचुरल टिप...
बिहार

RJD की हार पर तेज प्रताप का तल्ख बयान! कहा- ‘ये मोदी-शाह की जीत है, तेजस्वी फेल हुए’, परिवार में कलह शुरू?

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की शर्मनाक हार से जनशक्ति जनता दल (JJD) के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव काफी खुश हैं. हालांकि, वह भी महुआ सीट से चुनाव हार गए हैं लेकिन वह राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रदर्शन पर तंज कस रहे हैं. JJD के फेसबुक पेज पर तेज प्रताप यादव ने लिखा, ‘हमारी हार में भी जनता की जीत छिपी है. हम हारकर भी जीत गए हैं क्योंकि बिहार ने साफ़ मैसेज दे दिया है कि अब राजनीति परिवारवाद की नहीं बल्कि सुशासन और शिक्षा की होगी.’

आरजेडी की शर्मनाक हार पर तेज प्रताप यादव ने तंज कसते हुए कहा, ‘यह जयचंदों की हार है, हमने पहले ही कहा था कि इस चुनाव के बाद बिहार से कांग्रेस खत्म हो जाएगी और आज कहना ही क्या, यह साफ दिख गया! मैं हारकर भी जीता हूं, क्योंकि जनता का प्यार, भरोसा और आशीर्वाद मेरे साथ है लेकिन सच कड़वा है. इन जयचंदों ने RJD को अंदर से खोखला कर दिया, बर्बाद कर दिया, इसीलिए आज तेजस्वी फेल हुए.’

मेरे दरवाज़े जनता के लिए हमेशा खुले रहेंगे

JJD अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘जो लोग अपनी कुर्सी और अपनी राजनीति बचाने के लिए अपने ही घर में आग लगाते हैं. इतिहास उन्हें कभी माफ नहीं करेगा. मैं बार-बार कहता हूं… जनता मां-बाप है, जनता का फ़ैसला सिर-माथे पर है और आज भी उसी भावना से मैं आपके फ़ैसले को मानता हूं. हार और जीत अलग-अलग चीज़ें हैं लेकिन पक्का इरादा और कोशिश ही असली जीत है. मैं महुआ की जनता से किए वादों को पूरा करने के लिए लगातार कोशिश करता रहूंगा. चाहे मैं MLA बनूं या न बनूं मेरे दरवाज़े जनता के लिए हमेशा खुले रहेंगे.’

जनता ने सुशासन को खुले दिल से स्वीकार किया

एनडीए सरकार की तारीफ करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘बिहार ने सुशासन की सरकार चुनी है. हम इसका सम्मान करते हैं और हर कदम पर जनता के हित में क्रिएटिव भूमिका निभाएंगे. यह जीत हमारे सफल प्रधानमंत्री और दुनिया के सबसे मज़बूत नेता नरेंद्र मोदी जी की पर्सनैलिटी और उनकी जादुई लीडरशिप का कमाल है. जनता ने नीतीश कुमार के सुशासन को खुले दिल से स्वीकार किया है. बिहार की यह ऐतिहासिक जीत BJP, भारत के गृह मंत्री और BJP के चाणक्य अमित शाह जी, और BJP बिहार के इंचार्ज मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की दिन-रात की मेहनत का नतीजा है.’

इस जीत का सबसे बड़ा कारण NDA की अटूट एकता

तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘इस जीत का सबसे बड़ा कारण NDA की अटूट एकता है. NDA गठबंधन की सभी पांच पार्टियां – ‘पांच पांडव’ एक होकर लड़े, और जनता ने इस एकता को अपना भरोसा और पूरा सपोर्ट देकर जीत की ताकत में बदल दिया. यह जीत बिहार की जनता की है, यह जीत विश्वास की है, यह जीत विकास और सुशासन की है. मैं बिहार की युवा शक्ति, मातृ शक्ति और आप सभी का शुक्रिया अदा करता हूं. आपने मुझे बहुत प्यार दिया और यह प्यार ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है. जनता की आवाज़ बनकर हम और मज़बूत होकर वापस आएंगे.’

Related Articles

Back to top button