ब्रेकिंग
धमतरी बिग ब्रेकिंग: राइसमिल किया गया सील, कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई ब्लॉकचेन आधारित भूमि अभिलेख डिजिटलीकरण में दंतेवाड़ा ने रचा इतिहास प्राथमिक पाठशाला चंदेला में अनोखी शिक्षा व्यवस्था, पढ़ाने के बजाय सोते हुए गाना सुनते हैं शिक्षक धमतरी के युवा स्टार सेवा समिति खुरतुली और आरू साहू को लोककला में उत्कृष्ट कार्यों के लिए युवा रत्न स... रायपुर में 23 जनवरी को IND Vs NZ T20 मैच, शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की बन... ''नियुक्ति दो या मृत्यु दो'', रायपुर में सीएएफ वेटिंग अभ्यर्थियों का गृहमंत्री विजय शर्मा के घर के ब... सुप्रीम कोर्ट में कथित छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ट्रायल ट्रांसफर करने की याचिका पर हुई सुनवाई 100 से ज्यादा वैगन के साथ दौड़ी सबसे लंबी दूरी वाली अनब्रोकन मालगाड़ी, पश्चिम मध्य रेलवे ने रचा इतिह... कराहल जनपद पंचायत कार्यालय में गालीगलौज और मारपीट, सरकारी दस्तावेज फाड़े सागर में व्यस्त चौराहे पर घाटी चढ़ते ही कार के ब्रेक फेल, लोगों की सांसें ऊपर-नीचे
पंजाब

Ludhiana से जुड़े Delhi Blast के लिंक! NIA ने चलती शादी से उठा लिया डॉक्टर

लुधियानाः पिछले हफ्ते दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके की जांच अब पंजाब तक पहुंच गई है। इस मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने लुधियाना के एक डॉक्टर के क्लिनिक पर छापा मारा है। इस दौरान डॉक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई।

जानकारी के अनुसार यह छापेमारी 13 नवंबर को की गई थी, लेकिन इसकी जानकारी आज सामने आई है। NIA की टीम ने लुधियाना के बस्ती जोधेवाल थाने के पास स्थित बाल सिंह नगर इलाके में डॉक्टर जान निसार आलम के क्लिनिक और घर पर रेड की। बताया जा रहा है कि यह क्लिनिक पिछले कई दिनों से बंद था। छापे के समय भी डॉक्टर वहां नहीं मिला और पता चला कि वह अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए बंगाल गया हुआ है।

इस मामले में डॉक्टर को बाद में बंगाल से गिरफ्तार किया गया। हालांकि परिवार का कहना है कि पूछताछ के बाद उसे छोड़ भी दिया गया है। फिलहाल जांच अभी जारी है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर का परिवार 1984 से लुधियाना में रह रहा है और डॉक्टर ने इसी साल अपनी MBBS की इंटर्नशिप पूरी की है। यह पूरा मामला उन विवादों से जुड़े अल-फला यूनिवर्सिटी से संबंधित बताया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही लुधियाना में एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

Related Articles

Back to top button