बनाएं ₹41 लाख का PPF फंड! सिर्फ ₹12,500 की मासिक बचत से कैसे होगा यह चमत्कार? यहां जानें पूरी कैलकुलेशन
जिस तरीके से अभी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद, उनकी ओर से लिए फैसलों ने ग्लोबल इकोनॉमी को प्रभावित किया. वैसे में लोगों के निवेश को काफी हद तक डेंट लगा, मार्केट गिरने से आम निवेशकों के पैसे डूबे भी. ऐसे में अगर आप इस दौर में अपने पैसों को सेफ रखना चाहते हैं तो निवेश के लिए पीपीएफ ऑप्शन बेहतर है. इस स्कीम में आप सिर्फ 12,500 रुपये हर महीने और सालाना के 1.50 लाख रुपये निवेश करके 41 लाख का फंड जुटा सकते हैं.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) भारत में लंबे समय के लिए सबसे भरोसेमंद बचत योजनाओं में से एक है. खासकर नौकरी करने वाले लोग इसे ज्यादा पसंद करते हैं, क्योंकि इससे उनका भविष्य और रिटायरमेंट सुरक्षित रहता है. भले ही ब्याज दर कई सालों से लगभग एक जैसी बनी हुई है, लेकिन फिर भी PPF लोगों को आकर्षित करता है क्योंकि यह पूरी तरह सुरक्षित है, रिटर्न पर कोई टैक्स नहीं लगता और इसमें चक्रवृद्धि ब्याज यानी कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. मार्केट की उठा-पटक का इस पर असर नहीं पड़ता है.
मौजूदा 7.1% ब्याज दर पर, अगर आप हर साल 1.5 लाख रुपये जमा करते हैं, तो आपका फंड 15 साल में बढ़कर 40.68 लाख रुपये हो जाता है. इसमें से 18 लाख रुपये से ज्यादा सिर्फ ब्याज के रूप में होंगे, जो पूरी तरह टैक्स-फ्री हैं.
चक्रवृद्धि ब्याज से गारंटीड कमाई
PPF भारत सरकार की ओर से चलाया जाने वाला लंबी अवधि का बचत खाता है. इसमें हर साल मिलने वाला ब्याज अगले साल की रकम में जुड़ जाता है, जिसे चक्रवृद्धि ब्याज कहते हैं. अप्रैल 2020 से इस पर 7.1% ब्याज मिल रहा है. इसकी सुरक्षा और टैक्स से पूरी छूट (EEE बेनिफिट) इसे सुरक्षित निवेश की तलाश करने वालों के लिए बेहतरीन बनाती है.
PPF खाता कैसे खोलें?
PPF खाता खोलना बहुत आसान है. आप इसे किसी भी बैंक या डाकघर में खुलवा सकते हैं. कोई भी भारतीय नागरिक अपने नाम से या अपने नाबालिग बच्चे के नाम से PPF खाता खोल सकता है. खाता खोलने के आधार, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस (पहचान का प्रमाण), पैन कार्ड, पता, नॉमिनी का फॉर्म और पासपोर्ट साइज फोटो लगती है. PPF नियमों के अनुसार, आप एक साल में कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. यह रकम आप एक साथ या कई बार में जमा कर सकते हैं. अगर ब्याज दर 7.1% ही रहती है और आप हर साल 1.5 लाख रुपये जमा करते हैं, तो 15 साल बाद आपको 18 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज मिलेगा.
PPF निवेश का पूरा हिसाब
अगर कोई इंसान हर साल 1.5 लाख रुपये PPF खाते में जमा करता है तो 7.1 फीसदी की फिक्स सालाना दर के हिसाब से उसे ब्याज मिलेगा. 15 सालों में कुल जमा की राशि 22,50,000 रुपये हो जाएगी. जो कि ब्याज को मिलाने पर 40,68,209 रुपये हो जाएगी.






