Covid-19 का भयानक सच- फेफड़े ही नहीं, अन्य अंगों को भी नुकसान पहुंचाता है कोरोना

जानलेवा महामारी कोरोना का पूरी दुनिया में कहर जारी है। इस खतरनाक वायरस ने अब तक 1 लाख 69 हजार से अधिक लोगों की जान ले ली है। 24 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना से कुल 2,469,325 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 169,686 हो गई है। विश्वभर में अब तक 644,937 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हुए हैं। इसी बीच Covid-19 के बारे में सामने आ रही नई रिपोर्टों में पता चला है कि यह हमारे फेफड़े ही नहीं, दूसरे अंगों को भी नुकसान पहुंचाता है। अब तक यह माना जाता था कि Covid-19 मरीज के फेफड़ों को नुकसान पहुंचाता है जिससे उसे सांस लेने में दिक्कत होती है। लेकिन कई रिपोर्टों में अब यह बात सामने आई है कि कोरोना शरीर में ऑक्सीजन की वाहक लाल रक्त कोशिकाओं को नष्ट कर देता है।
इससे शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने लगती है। जिससे कोरोना मरीज की हालत गंभीर से गंभीर स्थिति में पहुंच जाती है। बता दें कि भारत में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1336 नए मामले दर्ज किए जाने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 18 हजार के पार पहुंच गई तथा इस दौरान इस संक्रमण के कारण 47 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 590 हो गया है। कोरोना से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है और पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 705 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 3252 पर पहुंच गई है।






