मुजफ्फरपुर में सनसनी! जैन मुनि को धमकी- ‘कपड़े पहनकर चलो, नहीं तो गोली मार देंगे’, जैन समाज में जबरदस्त आक्रोश

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक जैन मुनि से बदसलूकी का मामला सामने आया है. यहां सरैया थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर दोकरा में दिगंबर जैन मुनि उपसर्ग जयि श्रमण श्री विशल्यसागर जी मुनि महाराज के साथ एक शरारती तत्व ने न केवल दुर्व्यवहार किया, बल्कि उनपर हमला करने की भी कोशिश की. साथ ही कपड़े नहीं पहनने पर धमकी भी दी. इस घटना से जैन समुदाय के लोग आक्रोशित हैं.
मंगलवार सुबह जैन मुनि अपने प्रवास के दौरान दोकरा क्षेत्र से आगे बढ़ रहे थे. इसी दौरान अचानक एक बाइक सवार युवक वहां पहुंचा और मुनिराज के साथ बेतुके तरीके से बदसलूकी करने लगा. उसने मुनि पर चिल्लाते हुए धमकी दी— कपड़ा पहनकर चलिए नहीं तो आगे मेरे साथी कपड़ा भी पहनाएंगे और गोली भी मार देंगे.
इस व्यवहार से जैन मुनि और उनके साथ चल रहे श्रद्धालु दहशत में आ गए. युवक के इस रवैये के चलते मुनिराज ने आगे बढ़ना उचित नहीं समझा और वे वहीं NH-722 किनारे साधना मुद्रा में मौन होकर बैठ गए. यह देखकर उनके अनुयायी नाराज हो गए और घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई.
सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही सरैया थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया के निर्देश पर दारोगा नदिया नाज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं. हालांकि पुलिस पहुंचने से पहले ही बाइक सवार आरोपी फरार हो चुका था.
पुलिस ने सुरक्षा घेरा बनाकर जैन मुनि को सरैया थाना क्षेत्र की सीमा तक सुरक्षित एस्कॉर्ट किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शरारती युवक ने मुनि को कपड़ा पहनने के लिए कहा था, जिसके बाद वे वहीं रुक गए थे. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची, परंतु आरोपी मौके से भाग चुका था.
सीतामढ़ी होते हुए मिथिलापुर जा रहे थे
बताया गया कि जैन मुनि इससे पहले वैशाली स्थित एक प्राचीन जैन मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे. सोमवार रात वे दोकरा में रुके थे और मंगलवार सुबह सीतामढ़ी होते हुए मिथिलापुर की ओर जा रहे थे. घटना के बाद वे काफी देर तक वहीं ध्यानस्थ रहे.
समुदाय के लोगों ने पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि बिहार प्रवास के दौरान मुनि श्री को हर गंतव्य तक पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि अब तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. लेकिन पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है.






