ब्रेकिंग
अस्पतालों की तरह कार्य करें कोर्ट, हर जरूरतमंद की मदद करें, खजुराहो में बोले CJI सूर्यकांत भोपाल गैस पीड़ितों को मिलेगा अतिरिक्त मुआवजा? हाईकोर्ट में हुई सुनवाई छिंदवाड़ा में खूंखार हुए कुत्ते, बच्चों को बचाने स्कूल शिक्षा विभाग की तरकीब पन्ना टाइगर रिजर्व के फेमस बाघ 243 की हालत में सुधार, सिर में चोट का वीडियो वायरल जज के घर पर हमला व चोरी की घटनाओं पर सरकार ने दिया जवाब, 2016 मामले पर हाईकोर्ट का संज्ञान रसोई के चाकू को बनाया कूची और 24 कैरेट सोने पर उतार दिया...जो बना गजब बना शमी ने 20 गेंदों में पलटा मैच! सबसे ज्यादा विकेट लेकर दिलाई टीम को जीत, गेंदबाजी का जादू देख फैंस हु... सनी देओल का 'बॉर्डर 2' अवतार: 11 दिन बाद होगी सबसे बड़ी घोषणा, 'धुरंधरों' को छोड़िए, एक्शन किंग मचाए... गाजा में इजराइल की रणनीति फेल! हमास विरोधी गुट के नेता यासिर अबू शबाब की हत्या, विकल्प खड़ा करने के ... सरकारी बैंक होगा प्राइवेट! विनिवेश से 64 हजार करोड़ कमाने की तैयारी, सरकार ने शुरू की प्रक्रिया
दिल्ली/NCR

दिल्ली का दम घुट रहा! 31 इलाकों की हवा ‘खतरनाक’ श्रेणी में, आनंद विहार और आरके पुरम में स्थिति सबसे गंभीर

दिल्ली में प्रदूषण कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. सर्दी के साथ ही AQI भी तेजी से बढ़ रहा है. शुक्रवार सुबह ज्यादातर इलाकों में प्रदूषण का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है. इन इलाकों का AQI 300 के पार बना हुआ है. प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है, लेकिन कोई खास असर दिख नहीं रहा है. प्रदूषण का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है, जिसके चलते उन्हें काफी बीमारियां हो रही हैं

बढ़ते प्रदूषण ने दिल्लीवासियों को चिंता में डाला हुआ है. बीते कई महीनों से वायु गुणवत्ता खराब बनी हुई है. समीर ऐप के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 7 बजे सबसे ज्यादा आरके पुरम का AQI-374 दर्ज किया गया है. इसके अलावा 30 इलाकों में भी AQI की यही स्थिति है. इन इलाकों में पॉल्यूशन रेड जोन में है. कोहरे के साथ-साथ प्रदूषण की मोटी परत ने दिल्ली को घेरा हुआ है. मौसम विभाग ने आज दिन भर दिल्ली में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली में सर्दी-पॉल्यूशन का डबल अटैक

इस दौरान न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. दिल्ली में अब सिर्फ पॉल्यूशन ही नहीं, बल्कि सर्दी का सितम भी शुरू हो गया है. सड़क से लेकर संसद तक पॉल्यूशन के मुद्दे पर सरकार को घेरा जा रहा है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रदूषण की स्थिति को बेहतर करने के लिए एक नई समिति की गठन किया है. इसके अध्यक्षता वह खुद करेंगी. इस समिति में मंत्री, अधिकारी और कुछ विशेषज्ञ शामिल होंगे.

31 इलाकों में AQI 300 पार

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया है कि प्रदूषण से जुड़े किसी भी नियम का उल्लंघन होने पर सख्त कार्रवाई की जाए, चाहे वह किसी व्यक्ति, प्राइवेट संस्था या फिर सरकारी विभाग ने ही क्यों ना किया हो. उन पर जुर्माना लगाया जाए. शुक्रवार सुबह 7 बजे 40 एक्टिव AQI मॉनिटरिंग सेंटर में से 31 पर AQI 300 पार दर्ज किया गया, जो कि खतरनाक श्रेणी में आता है.

एरिया एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)
चांदनी चौक 352
जहांगीपुरी 353
मुंडका 356
नेहरू नगर 366
बवाना 373
रोहिणी 363
विवेक विहार 355
वजीरपुर 358
आनंद विहार 348
अशोक विहार 341
DTU 345
द्वारका सेक्टर-8 343
ITO 322
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 329

जानें NCR का हाल

दिल्ली के अलावा NCR के इलाकों में भी प्रदूषण की स्थिति गंभीर श्रेणी में बनी हुई है. नोएडा का AQI-333, ग्रेटर नोएडा का AQI-304, गाजियाबाद का AQI-318 और गुरुग्राम का AQI-309 रिकॉर्ड किया गया है. यह सभी इलाके प्रदूषण के रेड जोन में है.

Related Articles

Back to top button