टास्क में अनुष्का शर्मा खुद को कह रही है ‘बेवकूफ लड़की’, विराट कोहली ने ऐसे की मदद

नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इंस्टाग्राम फ़िल्टर के साथ खेलते समय खुद को ‘बेवकूफ लड़की’ बता रही हैंl इसके बाद उन्हें सही जवाब पाने में पति विराट कोहली ने मदद की। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया हैंl
इसमें उन्हें इंस्टाग्राम फिल्टर के साथ स्ट्रगल करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में वह लोकप्रिय ‘गिबरिश फ़िल्टर’ को आज़माती हुई नजर आ रही है, इसमें यह अनुमान लगाना होता है कि शब्द का संक्षिप्त रूप क्या हो सकता है। सही जवाब न मिलने पर निराश होकर अनुष्का खुद को ‘बेवकूफ लड़की’ कहती हैं।
विराट और अनुष्का ने मंगलवार को ऑनलाइन छात्रों के साथ चर्चा की और उनके जीवन और करियर के बारे में बताया ताकि वह प्रेरित हों। इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने जब से मैं अनुष्का के साथ मुलाकात की है, धैर्य रखना सीख लिया है। मैं पहले बहुत अधीर था।’ वह आगे कहते है, ‘एक दूसरे से जो सीख हमने ली है, उनके व्यक्तित्व को देखते हुए स्थितियों में कैसे खुद को मजबूत रखना है, इसने वास्तव में मुझे इससे लड़ने के लिए प्रेरित किया है। यहां तक कि जब चीजें कठिन होती हैं तो आपको अपने अहंकार को निगलना पड़ता है और विपत्ति में वहां रहना पड़ता हैl अपने तरीके से लड़ते रहें और आखिरकार आपको एक रास्ता मिल जाएगा।’
लॉकडाउन के बारे में और वे कैसे फिट रहते हैं, इस बारे में बात करते हुए अनुष्का ने कहा, ‘हम ईमानदारी से अलग कुछ भी नहीं कर रहे हैं। मुझे लगता है कि विराट और मैं ऐसे लोग हैं जो डाइट पर विश्वास नहीं करते हैं और हमारी बस एक जीवन शैली है जो बहुत स्वस्थ है। हम हमेशा से ऐसे ही रहे हैं।’ गौरतलब है कि देश में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया हैंl