ब्रेकिंग
हांसी में शामिल होंगे इस विधानसभी क्षेत्र के 110 गांव, CM सैनी ने किया ऐलान.... लुवास पलवल में खोलेगा पशु विज्ञान केंद्र, किसानों व पशुपालकों को होगा फायदा हरियाणा: सड़कों से हटेंगे खतरनाक साबित हो रहे बिजली के पोल, संबंधित विभागों से वसूला जाएगा खर्चा हांसी में स्कूटी की बैटरी फटने के कारण घर में लगी भीषण आग, पति की मौत...पत्नी व बच्चे झुलसे चार बच्चों की हत्यारोपी पूनम जज से बोली- लड़ना चाहती हूं मुकदमा...पति और सास से मिल्ने की जाहिर की इ... इस जिले में 2500 करोड़ रुपये खर्च कर बिछाई जाएगी 104 किमी लंबी रेलवे लाइन, सफर हो जाएगा आसान आजाद हिंद एक्सप्रेस में आग लगने से मचा हड़कंप, चेन पुलिंग कर रोकी ट्रेन भाजयुमो जिला अध्यक्षों की घोषणा जल्द, प्रदेश के सभी संभागों से सौंपा गया तीन-तीन नामों का पैनल सूरजपुर में एक करोड़ से ज्यादा का 3513 क्विंटल धान जब्त नेशनल हेराल्ड मामला: ईडी को झटका, कांग्रेस ने रायपुर में भाजपा कार्यालय का किया घेराव
उत्तरप्रदेश

मेहनत की कमाई पर कोहरे का पहरा! गेहूं बेचकर मैच देखने पहुंचा था प्रशंसक, खेल रद्द होने पर हुआ भावुक

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच बुधवार को खेला जाना था. हालांकि, ज्यादा कोहरे के कारण मैच को रद्द करना पड़ा. बड़ी संख्या में फैंस मैच देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचे थे, जिन्हें बाद में निराशा ही लौटना पड़ा. स्टेडियम के बाहर फैंस का गुस्सा देखने को मिला है. वहीं उन्होंने टिकट के पैसे वापस करने की मांग की है. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए एक फैन ने बताया कि मैंने तीन बोरी गेहूं बेचकर टिकट खरीदा था.

इकाना स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच की शुरुआत शाम 7 बजे होनी थी, लेकिन मैदान में धुंध ज्यादा होने की वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी. इसके बाद अंपायर्स ने करीब छह बार स्टेडियम का मुआयना किया और आखिरी बार जांच के बाद रात 9:25 बजे मैच को रद्द करने का ऐलान कर दिया गया. इस बात की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में मैच देखने पहुंचे फैंस के चेहरों पर मायूसी छा गई. एक झटके में मैच देखने की चाहत टूट गई.

‘3 बोरी बेचकर खरीदा था टिकट’

गुस्से फैंस ने स्टेडियम से बाहर निकलते हुए जमकर BCCI के खिलाफ जमकर विरोध किया. वह अपनी टिकट का पैसा रिफंड करने की मांग रहे हैं. इस बीच स्टेडियम से बाहर निकल रहे एक फैन ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि मैंने मैच का टिकट खरीदने के लिए तीन बोरी गेहूं बेचा था. मुझे टिकट का पैसा वापस चाहिए. वहीं, इसके अलावा कई फैंस ने कहा कि टिकट का रिफंड मायने नहीं रखता है. हम मैच देखना चाहते थे.

लंबे इंतजार के बाद मैच रद्द

मैच कैंसिल होने के बाद फैंस में काफी गुस्सा देखा गया. फैंस काफी महंगी-महंगी टिकट खरीद के मैच देखने के लिए पहुंचे थे. वह स्टेडियम तो पहुंचे, लेकिन लंबे इंतजार के बाद मैच रद्द हो गया. इस दौरान कई फैन्स पहली बार मैच देखने के लिए स्टेडियम तक आए थे. उनका पहला ही एक्सपीरेंस काफी बेकार रहा.

Related Articles

Back to top button