ब्रेकिंग
हांसी में शामिल होंगे इस विधानसभी क्षेत्र के 110 गांव, CM सैनी ने किया ऐलान.... लुवास पलवल में खोलेगा पशु विज्ञान केंद्र, किसानों व पशुपालकों को होगा फायदा हरियाणा: सड़कों से हटेंगे खतरनाक साबित हो रहे बिजली के पोल, संबंधित विभागों से वसूला जाएगा खर्चा हांसी में स्कूटी की बैटरी फटने के कारण घर में लगी भीषण आग, पति की मौत...पत्नी व बच्चे झुलसे चार बच्चों की हत्यारोपी पूनम जज से बोली- लड़ना चाहती हूं मुकदमा...पति और सास से मिल्ने की जाहिर की इ... इस जिले में 2500 करोड़ रुपये खर्च कर बिछाई जाएगी 104 किमी लंबी रेलवे लाइन, सफर हो जाएगा आसान आजाद हिंद एक्सप्रेस में आग लगने से मचा हड़कंप, चेन पुलिंग कर रोकी ट्रेन भाजयुमो जिला अध्यक्षों की घोषणा जल्द, प्रदेश के सभी संभागों से सौंपा गया तीन-तीन नामों का पैनल सूरजपुर में एक करोड़ से ज्यादा का 3513 क्विंटल धान जब्त नेशनल हेराल्ड मामला: ईडी को झटका, कांग्रेस ने रायपुर में भाजपा कार्यालय का किया घेराव
उत्तरप्रदेश

मदद करो पीएम-सीएम, ओमान में फंसी है मेरी मां’ – कानपुर की बेटी ने रोते हुए लगाई न्याय की गुहार, विदेश में फंसी मां को बचाने की अपील

कानपुर के जाजमऊ इलाके में ओमान में नौकरी का ऑफर सुनकर एक महिला अच्छे पैसे कमाने के लालच में खुशी-खुशी जाने को तैयार हो गई. इसके बाद वह ओमान चली गई और नौकरी भी करने लगी, लेकिन कुछ दिन बाद भारत में महिला ने अपनी बेटी से फोन पर बताया कि वह ठीक है. इसके बाद एक महीने तक बेटी का अपनी मां से संपर्क नहीं हो पाया. जब बेटी एजेंट से मिलने गई तो एजेंट ने कहा कि अगर मां को वापस लाना है तो डेढ़ लाख रुपये और देने होंगे.

इसके बाद बेटी ने भारत के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपनी मां को ओमान से वापस लाने की गुहार लगाई है. बेटी का कहना है कि नौकरी का झांसा देकर एजेंट ने उसकी मां को ओमान भेजा था. उसने बताया कि पिछले दो महीने से उसने अपनी मां को नहीं देखा है और अब उससे कोई संपर्क भी नहीं हो पा रहा है. एजेंट डेढ़ लाख रुपये देने पर ही मां को वापस बुलाने की बात कह रहा है.

यह दर्द कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र के दीदार नगर बस्ती में रहने वाली बेटी शाहिना का है. शाहिना के अनुसार, दो महीने पहले लखनऊ के रहने वाले एक एजेंट ने उसकी मां को ओमान नौकरी का लालच देकर भेजा था और कहा था कि वहां अच्छी कमाई होगी.

बेटी शाहिना ने बताया कि इसके बाद दो बार उसकी मां से फोन पर बात हुई, लेकिन फिर अचानक उसका फोन बंद हो गया. उसे अपनी मां की बेहद चिंता सता रही है. शाहिना के अनुसार उसके पिता रफीक विकलांग हैं और मां फरीदा लोगों के घरों में खाना बनाकर परिवार का भरण-पोषण करती थीं.

शाहिना ने बताया कि 28 अक्टूबर को लखनऊ के ठाकुरगंज निवासी एक युवक एजेंट उनकी मां को ओमान भिजवाकर ले गया था. ओमान पहुंचने के बाद मां ने सुरक्षित पहुंचने की जानकारी दी थी और करीब 1 दिसंबर को फोन पर बताया था कि उसे वहां खाना बनाने की नौकरी मिल गई है. जब बेटी ने सैलरी के बारे में पूछा तो मां ने कहा कि दो दिन बाद मिलेगी, लेकिन इसके बाद से उसका फोन बंद हो गया.

इसके बाद बेटी ने एजेंट से संपर्क किया तो वह पहले टालमटोल करता रहा. जब शाहिना ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो एजेंट ने साफ कह दिया कि अगर डेढ़ लाख रुपये का इंतजाम कर लोगी तो मां वापस मिल जाएगी, वरना मां को भूल जाओ.

इसके बाद बेटी शाहिना ने कानपुर के जाजमऊ थाने में तहरीर देकर पुलिस से शिकायत की. पूरे प्रकरण में जाजमऊ थाने के इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं ज्वाइंट सीपी आशुतोष कुमार ने कहा कि पुलिस एजेंट से संपर्क कर पीड़िता की मां की सकुशल वापसी जल्द सुनिश्चित कराएगी.

Related Articles

Back to top button